बमबाजी से दहला दरभंगा! दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसाय समेत दो लोगों को मारी गोली।
दुकान के बाहर बमबाजी, घायल व्यवसाय के पिता मनोज मेहता ने बताया है कि रात के वक्त करीब 10 की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान के बाहर बमबाजी की है। पास के आभूषण दुकान के शटर को भी तोड़ने की कोशिश की गई है। इसी दौरान दुकान में घुसकर मेरे बेटे और मेरे ड्राइवर को गोली मार दी गई। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि किस वजह से उनके बेटे को निशाना बनाया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार दरभंगा (बिहार )।
बेखौफ अपराधियों ने दरभंगा में बमबाजी और गोलीबारी की है। रात के 2:00 बजे 10 की संख्या में आए अपराधियों ने बमबाजी की हैं। साथ ही दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी सहित दो लोगों को गोली मार दी। घटना एपीएस थाना क्षेत्र के बहला गांव की है।
कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली…………….
घायल कपड़ा व्यवसायी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। गोली उनके सीने में लगी है। वहीं उनके चालक अशोक कुमार के पैर में गोली मारी गई है। कपड़ा व्यवसायी को गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज़ के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें – श्रावस्ती में पुरानी पेंशन बहाली की जोरदार माँग, सांसद को सौंपा गया ज्ञापन
दुकान के बाहर बमबाजी……………
घायल व्यवसायी के पिता मनोज मेहता ने बताया है कि रात के वक्त करीब 10 की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान के बाहर बमबाजी की है। पास के आभूषण दुकान के शटर को भी तोड़ने की कोशिश की है। इसी दौरान दुकान में घुसकर मेरे बेटे और मेरे ड्राइवर को गोली मार दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस वज़ह से उनके बेटे को निशाना बनाया गया हैं।
तफ्तीश में जुटी पुलिस………………
पुलिस ने बताया है कि रात 2:00 बजे के आसपास 10 की संख्या में आए अपराधियों ने गोलीबारी और बमबाजी की है। कपड़ा व्यवसाय और उनके ड्राइवर को गोली लगी है। दोनों का इलाज़ चल रहा है। थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया है कि घटना की वज़ह से सामने नहीं आ पाई है। मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
घटना में दो लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से एक खोखा मिला है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएंगा – हरिद्वार शर्मा, थाना अध्यक्ष, एपीएम थाना!!!!!
यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष का जन्मदिन… देखें Video