बलिया में ट्रक – ट्रेलर में टक्कर, कराहता रहा खून से लथपथ चालक।
प्रयागराज से पत्थर का पाउडर लादकर छपरा जा रहे ड्राइवर राजेंद्र सिंह पुत्र शिवराज निवासी महुआर थाना पडरी जिला मिर्जापुर ने अपनी ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था। तभी पीछे से आ रही ट्रेलर गाड़ी ने तड़के से टक्कर मार दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बलिया (उत्तर प्रदेश)। बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर के पास सोमवार की सुबह में खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ट्रेलर से जोरदार टक्कर मार दिया। इस चक्कर में ट्रेलर चालक बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने गैस कटर की मदद से घायल ट्रेलर चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस अस्पताल में घायल चालक को भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – बिहार का 13 साल का लड़का बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में की पैसों की बारिश।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद जाम को दुरस्त किया।
प्रयागराज से पत्थर का पाउडर लादकर छपरा जा रहे ड्राइवर राजेंद्र सिंह पुत्र शिवराज निवासी महुआर थाना पडरी जिला मिर्जापुर ने अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा किया था। तभी पीछे से आ रही ट्रेलर गाड़ी ने तड़के सुबह करीब 4:00 बजे टक्कर मार दी, जिसमें ट्रेलर का चालक बुरी तरह से फस गया।
सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार व हमराहियों ने काफ़ी मशक्कत की। इस दौरान गैस कटर की मदद से ड्राइवर संदीप यादव पुत्र शिवलाल निवासी जगदीशपुर थाना गाजी जमनिया गाजीपुर को बाहर निकाला और घायल को एंबुलेंस से घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें – सांसद राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामला, हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने दाखिल किया जवाब।