बहराइच के सपा नेता बड़कऊ यादव ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा

लखनऊ में सपा कार्यालय में हुई अहम बैठक

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को बहराइच के वरिष्ठ सपा नेता रुद्र प्रताप उर्फ बड़कऊ यादव ने मुलाकात की। यह बैठक लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में हुई, जहां बड़कऊ यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को बहराइच जिले की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रतीकात्मक प्रदर्शन, मिल्कीपुर चुनाव नतीजों के बाद चुनाव आयोग की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन

क्षेत्रीय विकास और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

Bahraich SP leader Barkau Yadav meets Akhilesh Yadav, discussion on the problems of the area
सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाक़ात के दौरान बड़कऊ यादव ने बहराइच जिले में जनता को हो रही समस्याओं, विकास कार्यों की धीमी गति और स्थानीय प्रशासन से जुड़े मुद्दों को अखिलेश यादव के सामने रखा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि से जुड़ी समस्याओं को हल करने की आवश्यकता है।

बहराइच की राजनीति पर भी हुई चर्चा

बैठक के दौरान बहराइच में चल रही राजनीतिक गतिविधियों, आगामी चुनावों की रणनीति और समाजवादी पार्टी की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बड़कऊ यादव ने अखिलेश यादव को जमीनी हकीकत से रूबरू कराया और पार्टी की मजबूती के लिए अपने सुझाव भी दिए।

समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क अभियान को मिलेगा बढ़ावा

तराई के राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बहराइच में सपा के जनसंपर्क अभियान को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रतीकात्मक प्रदर्शन, मिल्कीपुर चुनाव नतीजों के बाद चुनाव आयोग की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन