अयोध्या, लूट का अड्डा बन चुका है धर्म क्षेत्र, अधिकारी बना चुकें अरबों की संपत्ति।
अयोध्या में 700 से ज्यादा बाइकर्स एक्टिव, नहीं है कोई खौफ। सरगना जुनैद बोला - एस एसपी नैय्यर की पुलिस को चैलेंज हज़ार, पांच का चलान होंगा। CJM ऑफिस के दलाल से छुड़ा लेंगे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश )।
अब अयोध्या पुरानी दिल्ली है। जो भी आया उसी ने लूटा है।
लोगों की शिकायत के बाद The journalist ने धाम क्षेत्र में एक साथ किया सर्वे।
अयोध्या में 700 से ज्यादा बाइकर्स एक्टिव, नहीं है कोई खौफ।
यह भी पढ़ें – गोबर से गुलाल बनाने वाली प्रदेश की प्रथम गौशाला बनीं, “कान्हा उपवन गौशाला” ।
सरगना जुनैद बोला दिया एसएसपी नैय्यर की पुलिस को चैलेंज हज़ार, पांच का चलान होंगा, CJM ऑफिस के दलाल से छुड़ा लेंगे।
प्रति किलोमीटर है, 100 रुपए का रेट, बिना पंजीकरण प्राइवेट वाहनों पर ढोल रहें दो से तीन सवारी।
बाइकर्स गैंग के अलावा, श्रद्धालु और राम भक्तों को कंगाल कर रहे ई-रिक्शा चालक और होटल माफिया गैंग, नहीं है कोई रेट।
विनाश प्राधिकरण, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बिना मानक होटलों, होम स्टे को दे दिया है। NOC , रिश्वत से बनवाया अरबों का साम्राज्य।
श्रद्धालु बोले घर जाने को पैसे नहीं, खोखले हैं भाजपाई सरकार के दावे, हो रहा जानवरों जैसा सलूक।
सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण, होटलों के पास नहीं कोई पार्किंग, इसके अलावा रेड़ी वालों को अपने होटलों के सामने सरकारी सड़क पर देते हैं जगह वसूलते हैं पैसे।
यह भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड ने ही किया था तलाकशुदा प्रेमिका का क़त्ल, सूटकेस में मिली लाश की पहचान के बाद हुआ खुलासा, पकड़ा गया क़ातिल प्रेमी।