अरविंद केजरीवाल को EVM पर हो गया शक, दिल्ली में वोटिंग से पहले कहा- 10% की गड़बड़ी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री।
चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन और अरविंद केजरीवाल ने वीडियो के जरिए ईवीएम को लेकर अपनी आशंका और इससे निपटने को लेकर की गई तैयारियों की बात की। केजरीवाल ने दावा किया है कि उन्हें सूत्रों ने बताया है कि 10% वोटो की गड़बड़ी हो सकती है। केजरीवाल ने कहा है कि मैं जहां भी जा रहा हूं लोग मुझे एक ही बात कह रहे हैं कि वोट तो आपको देते हैं पता नहीं जाता कहां है। केजरीवाल जी मशीनों को संभाल लेना। मशीन बड़ी गड़बड़ करती हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग से 2 दिन पहले मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 10% वोटो की हेर-फेर हो सकती है। उन्होंने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाने की बात कही है। उनकी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है जिस पर बूथ से डाटा अपलोड किया जाएंगा और धांधली रोकने की कोशिश की जाएंगी।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो के जरिए ईवीएम को लेकर अपने आशंका और इससे निपटने को लेकर की गई तैयारियों की बात की है। केजरीवाल ने दावा किया है कि उन्हें सूत्रों ने बताया है कि 10% वोटो की गड़बड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें – गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने दुकान के अंदर दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव
केजरीवाल ने कहा- मैं जहां भी जा रहा हूं लोग मुझे एक ही बात कह रहे हैं कि वोट तो आपको देते हैं, पता नहीं वोट कहां चले जाते हैं। केजरीवाल की मशीनों को संभाल लेना। मशीन बड़ी गड़बड़ करती हैं। हम लोगों ने मशीन में बहुत गड़बड़ कर सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा है कि झाड़ू को इतना वोट डाला जाएं कि 10% के गड़बड़ी के बावजूद वह जीत जाएं। उन्होंने कहा , आप इतना जमकर वोट डालो, हर एक झाड़ू का वोटर वोट डालने निकलना चाहिए। हमारी 15% की लीड हो गई, तो 5% से जीत जाएंगे। 10% से ऊपर की लीड दे देना हर जगह। इतना जमके वोट डालना कि इनकी मशीनों के ऊपर हम जीत जाएं। यही एक तरीका है कि मशीनों से पार पाने का।
केजरीवाल ने कहा है कि एहतियात के तौर पर आम आदमी पार्टी उसने एक वेबसाइट भी बनाई है जिस पर वोटिंग के दिन हर पोलिंग बूथ से 6 तरह का डाटा अपलोड किया जाएंगा। किस बूथ पर कितना वोट डाला गया और अंत में ईवीएम की बैट्री कितनी थी, यह भी नोट करके अपलोड किया जाएंगा।
प्रमुख पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग के निष्पक्षता पर कई बार सवाल उठा चुके हैं। लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने ईवीएम को लेकर भी आशंका ज़ाहिर की है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी अब तक ऐसा करने से बचती रही हैं।
यह भी पढ़ें – बड़े भाई ने छोटे भाई सहित उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला। छोटे भाई की हुई मौत