ऑन-ड्यूटी रील बना रही महिला दारोगा पर कार्रवाई, एसपी ने किया सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला दारोगा, विभाग ने की सख्त कार्रवाई
रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी : मोतिहारी : बिहार। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले ही यह सख्त निर्देश दिया गया था कि कोई भी पुलिसकर्मी ऑन-ड्यूटी रहते हुए रील्स नहीं बनाएगा। बावजूद इसके, पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहने के लिए वर्दी में रील बनाने से बाज नहीं आ रहे। इस लापरवाही का ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है, जहां एक महिला दारोगा पर ऑन-ड्यूटी रील बनाने के आरोप में निलंबन की गाज गिरी है।
यह भी पढ़ें : नीतीश के लाडले विधायक का बवाल: शिक्षक को धमकी, सीने पर पिस्टल रख दी गालियां
सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं महिला दारोगा
मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में तैनात महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में थीं। उनकी वर्दी में बनाई गई रील्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही थीं। लोग उनके अदा और अंदाज के दीवाने हो रहे थे, लेकिन पुलिस विभाग के लिए यह सब किसी शर्मिंदगी से कम नहीं था।
बिहार पुलिस का सख्त आदेश, फिर भी नहीं रुकी लापरवाही
बताया जा रहा है कि प्रियंका गुप्ता अपनी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल भी रील बनाने के लिए कर रही थीं। बैंक जांच हो या पुलिसिंग का कोई अन्य काम, हर मौके पर वे वीडियो रिकॉर्ड करतीं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर देतीं।
एसपी ने लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता को निलंबित कर दिया और स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रील्स नहीं बनाएगा।
एसपी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। किसी भी पुलिसकर्मी को ऑन-ड्यूटी लापरवाही करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस तरह की गतिविधियां पुलिस विभाग की छवि खराब करती हैं।”
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहली घटना नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की वजह से कार्रवाई का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी ऐसी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। बिहार पुलिस ने इस पर पहले भी निर्देश जारी किए थे, लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।
जानिए क्या है नियम?
बिहार पुलिस मुख्यालय के नियमों के अनुसार, कोई भी पुलिसकर्मी ऑन-ड्यूटी रहते हुए मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो या रील्स नहीं बना सकता। इस नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।
क्या सिखाता है यह मामला?
यह घटना पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ा सबक है कि सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के लिए वर्दी की गरिमा से खिलवाड़ करना भारी पड़ सकता है। पुलिसकर्मियों का मुख्य कर्तव्य जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है, न कि रील्स बनाकर वायरल होना।
यह भी पढ़ें : नीतीश के लाडले विधायक का बवाल: शिक्षक को धमकी, सीने पर पिस्टल रख दी गालियां