अब्दुल्ला आज़म रामपुर कोर्ट में पेश हुए, 35 मामलों में लगाई हाज़िरी, 2 दिन पहले जेल से हुए रिहा।
गुरुवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में क्वालिटी बार समेत कई मामले में सुनवाई होनी थी। बार की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब्दुल्ला ने कोर्ट में करीब 35 माह में उपस्थिति दर्ज कराई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार रामपुर ।
सपा के पूर्व विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म गुरुवार को दो मुकदमों की सुनवाई के मामले में कोर्ट में पेश हुए।
अदालत से सजायाफ्ता अब्दुल्ला आज़म को दो दिन पहले ही जमानत पर हरदोई जेल से रिहा हुए हैं।
गुरुवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में क्वालिटी बार समेत कई मामलों में सुनवाई होनी थी।
बार की हड़ताल की वज़ह से सुनवाई नहीं हो सकीं। अब्दुल्ला ने कोर्ट में करीब 35 मामलों में उपस्थिति दर्ज कराई।
अब्दुल्ला खान के ख़िलाफ़ 45 केस थे। सभी में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से बाहर आए। अब्दुल्ला आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने बताया है कि अब्दुल्ला आज़म खान के कई मामले चल रहे हैं।
आज 30 से 35 मामले लगे थे। इसी को लेकर अब्दुल्ला कोर्ट में पेश हुए थे। आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। बार की हड़ताल की वज़ह से कोई अगली तारीख मिली नहीं है।
यह भी पढ़ें – इंदौर में ईडी की बड़ी कार्यवाही, हैदराबाद की नामी कंपनी की 7.98 करोड़ की संपत्ति कुर्क।