आपकी सरकार ने दिल्ली को भारी कर्जे में छोड़ा, इस स्थिति से बाहर लेकर आएंगे – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ना डॉक्टर, नाइस स्टाफ और ना नर्सिंग स्टाफ था। अस्पताल में 2000 नसों की कमी है। घोटाले की सरकार ने ₹10,000 की मशीन को लाखों में और ₹10 का मास्क 150 रुपए में खरीदा। एक-एक अस्पताल के गोदाम देख लो। क्या-क्या पड़ा है, इतनी बीपी मशीन खरीदी उसका क्या हुआ?
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र आख़िरी दिन विधानसभा मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जमकर गरजी। उन्होंने कहा कि अभी कैग की दो रिपोर्ट आई है। इनके काले चिट्ठे खुल रहे हैं। कुल 12 रिपोर्ट आई है।
कॉविड-19 के समय बजट कम इस्तेमाल हुआ। उन दिनों में परिवारजनों पर क्या गुजर रही थी। जब आज विधानसभा में अशोक गोयल कॉविड-19 के समय के हालात का जिक्र कर रहे थे, तब आप विधायक हंस रहे थे। आप-दा सरकार के 10 साल में भ्रष्टाचार हुआ। अब अधिकारियों से बात हुई तो पता चला है कि मरीजों को नकली दवा मिली और पेमेंट असली दवाइयों का किया गया।
मोहल्ला क्लिक में नकली मरीज दिखाए गए और अस्पताल बंद होते हुए भी पेमेंट हुई। सफाई, दवाई, टेस्ट और भर्ती के नाम पर घोटाला हुआ।
यह भी पढ़ें – गोबर से गुलाल बनाने वाली प्रदेश की प्रथम गौशाला बनीं, “कान्हा उपवन गौशाला” ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ना डॉक्टर, ना स्टाफ और ना ही नर्सिंग स्टाफ था। अस्पताल में 2000 नर्सों की कमी है। घोटालों की सरकार ने ₹10,000 की मशीन को लाखों में और ₹10 का मास्क 150 रुपए में खरीदा। एक-एक अस्पताल के गोदाम देख लो, क्या-क्या पड़ा है? इतनी बीपी मशीन खरीदी उसका क्या हुआ?
इन्होंने सरकार को भारी कर्जे में छोड़ा है। एक-एक विभाग कर्जे में डूबा है। उसे समझने में न जाने कितना वक्त लगेगा। दिल्ली को भयंकर स्थिति से बाहर लेकर जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष पलटवार……………
विधानसभा में भाजपा विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पलटवार के रूप में एक्स पर पोस्ट किया, चार दिन से विधानसभा दिल्ली का सदन चल रहा है।
भाजपा के विधायकों और मंत्रियों ने सिर्फ एक काम किया है, आम आदमी पार्टी को गाली देना, भाजपा वालों दिल्ली के लोगों ने आपको काम करने के लिए वोट दिया है, 5 साल तक हमें गाली देने के लिए नहीं। 2500 की पहली किस्त कब आएगी? मोदी जी ने गारंटी दी थी कि 8 मार्च को 2500 के पहले किस्त आएगी। उम्मीद है कि मोदी जी की गारंटी पूरी होंगी।
यह भी पढ़ें – थाना छपार पुलिस द्वारा युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्तगण को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ़्तार।