आज फिर से जुमलों का तूफान आएंगा, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर रोहिणी आचार्य का हमला।

बिहार में फिर से जुमलों का तूफान आएंगा, खोखले वादों- झूठे दावों को झड़ी लगेंगी। ठगुआ गठबंधन की अगुवाई करने वाले आएंगे और जुबानी गोल दाग कर फिर से बिहार को ठगकर चले जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का भागलपुर दौरा, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली से सीधे देवघर आएंगे। देवघर एयरपोर्ट पर पीएम का विशेष विमान लैंड करेगा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार पटना (बिहार )।

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए गठबंधन में उत्साह है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 15 सवाल किए हैं, तो वहीं, अब उनकी बहन और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने भी सवाल उठाएं है।

रोहिणी आचार्य का पीएम मोदी पर हमला……….

सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट डाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में फिर से जुमलों का तूफान आएंगा। खोखले वादों- झूठे दावों की झड़ी लगेगी। ठगुआ गठबंधन की अगुवाई करने वाले आएंगे और जुबानी गोले दागकर फिर से बिहार को ठगकर चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी को कहा धन्यवाद

“वैसे पूछता है बिहार ” कहां विलुप्त हो गया पूर्णिया का वह हवाई अड्डा, जिसे चालू बताया गया था?, कब पूरा होंगा बिहार को विशेष राज्य दिए जाने का किया गया पुराना वादा?रोहिणी आचार्य , आरजेडी नेता……..

आज बिहार में फिर से जुमलों का तूफान आएगा, खोखले वादों- झूठे दावों की झड़ी लगेंगी,ठगुआ गठबंधन की अगुवाई करने वाले आएंगे, और जुबानी गोले दागकर फिर से बिहार को ठगकर चले जाएंगे।

वैसे पूछता है बिहार, कहां विलुप्त हो गया पूर्णिया का वह हवाई अड्डा, जिसे चालू बताया गया था?………..

प्रधानमंत्री मोदी का भागलपुर दौरा………

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली से सीधे देवघर आएंगे। देवघर एयरपोर्ट पर पीएम का विशेष विमान लैंड करेगा। उसके बाद नरेंद्र मोदी भागलपुर के लिए रवाना होंगे। भागलपुर में वह किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी करेंगे। इससे करोड़ों किसानों को सीधे लाभ होंगा।

तेजस्वी यादव का हमला………

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को बड़ी सौगात देंगे। किसी बीच विपक्ष हमलावर है। विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी जी से सवाल पूछे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कुल 15 सवालों का जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें – धर्म परिवर्तन को लेकर चलाई जा रही बड़ी मुहीम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया।