45 दिन के महाकुंभ का भव्य समापन, सीएम योगी ने की गंगा आरती और स्वच्छता अभियान में लिया भाग

महाकुंभ का समापन: आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम

रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : महाकुम्भ 2025 : प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित 45 दिन लंबे महाकुंभ का कल भव्य समापन हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं ने आकर पुण्य लाभ अर्जित किया। समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संगम पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें : सीतापुर में धूमधाम से निकली भगवान शंकर की बारात, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण

सीएम योगी ने की मां गंगा की पूजा और स्वच्छता अभियान में लिया भाग

A grand closing of 45 days Mahakumbh, CM Yogi participated in Ganga Aarti and Cleanliness Campaign

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयाग में मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, भगवती भागीरथी से प्रार्थना करता हूं कि सभी श्रद्धालुओं को पावन महाकुंभ का पुण्य प्राप्त हो और संपूर्ण चराचर जगत का कल्याण हो।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी और दोनों उप मुख्यमंत्री अरैल घाट पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गंगा और यमुना को स्वच्छ रखने में योगदान दें।

स्वच्छता अभियान बना मुख्य आकर्षण

महाकुंभ के समापन के मौके पर प्रयागराज में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सहयोगियों ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान को और मजबूत किया। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

45 दिन तक चला भव्य आयोजन

महाकुंभ 2025 की तैयारियों का यह आयोजन 45 दिनों तक चला, जिसमें शाही स्नान, संत-महात्माओं के प्रवचन, यज्ञ-हवन, और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बार का कुंभ स्वच्छता और सुव्यवस्था के लिए विशेष रूप से याद रखा जाएगा।

आगामी महाकुंभ की तैयारी शुरू

आगामी महाकुंभ को लेकर प्रयागराज प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले महाकुंभ को और भव्य और दिव्य बनाया जाए।

यह भी पढ़ें : सीतापुर में धूमधाम से निकली भगवान शंकर की बारात, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण