बहराइच में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में मिहींपुरवा तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

समस्याओं के समाधान के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट : गोरखनाथ दुबे : बहराइच।जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी और उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : तीन देशों की साइकिल यात्रा पर निकले सविता और शुभम, रूपईडीहा सीमा से हुआ भारत में प्रवेश

वन विभाग की अनुपस्थिति पर डीएम की नाराज़गी

Complete resolution day in Mihimpurwa Tehsil under the chairmanship of DM

बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। वन विभाग के किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराज़गी जताते हुए जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा।

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर सख्त निर्देश

थाना मोतीपुर क्षेत्र के लालपुर चांदझारा में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर डीएम ने एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त निरीक्षण कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि पहले भी कब्जा हटाया गया हो और फिर से अतिक्रमण किया गया हो, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

गरीब और जरूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित समाधान

बैठक में एक बीमार महिला ने अंत्योदय कार्ड में नाम जोड़ने और एक बुजुर्ग महिला ने निराश्रित पेंशन के लिए आवेदन किया। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों को हरसंभव सहायता दी जाए।

होली और रमज़ान को लेकर विशेष तैयारियों के निर्देश

डीएम ने होली और रमज़ान को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्षों को डी.जे. संचालकों की बैठक बुलाने और उन्हें निर्धारित गीतों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों में संचालकों के नाम, पते और मोबाइल नंबर की सूची रखी जाए।

सुरक्षा और सफाई को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट

डीएम ने तहसील और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर कानून-व्यवस्था की पुख्ता योजना बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय भ्रमण कर लोगों से संवाद करने और विवादित मामलों को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश दिए।

डीएम ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, जुलूस मार्गों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, जलापूर्ति और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

तत्काल निस्तारण की गई शिकायतें

Complete resolution day in Mihimpurwa Tehsil under the chairmanship of DM
इस समाधान दिवस में 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिले के अन्य तहसीलों में भी प्राप्त शिकायतों में से कई का त्वरित समाधान किया गया:

  • – बहराइच तहसील सदर: 16 में से 2 मामलों का निस्तारण  
  • – कैसरगंज तहसील: 78 में से 6 मामलों का निस्तारण  
  • – नानपारा तहसील: 29 में से 4 मामलों का निस्तारण  
  • – पयागपुर तहसील: 76 में से 7 मामलों का निस्तारण  
  • – महसी तहसील: 23 में से 2 मामलों का निस्तारण 

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : तीन देशों की साइकिल यात्रा पर निकले सविता और शुभम, रूपईडीहा सीमा से हुआ भारत में प्रवेश