रिपोर्ट : अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। भागलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी। जहाँ एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी ओर एक 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ही मामलों को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत, पूर्वांचल को देंगे नई सौगात…देखें Video
सेवानिवृत्त शिक्षक की ट्रेन से कटकर मौत
नाथनगर रेलवे ट्रैक पर चंपानगर निवासी अशोक कुमार झा, जो मोजीलाल झा कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक थे, ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह करीब एक-डेढ़ घंटे से ट्रैक पर घूम रहे थे और जैसे ही ट्रेन आई, उन्होंने पटरी पर सिर रख दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजन शव को अपने साथ ले गए, जबकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या?

सनोखर बाजार में 15 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि बगल के ही राजेश भारती ने रेप के बाद उसकी हत्या कर दी और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। वहीं, आरोपी पक्ष का कहना है कि लड़की ने खुद छत पर जाकर फांसी लगाई। पुलिस और एफएसएल टीम मामले की गहन जांच कर रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इलाके में भय और आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
दोनों घटनाओं से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत, पूर्वांचल को देंगे नई सौगात…देखें Video