कुशीनगर में जमीन विवाद: जमीन बेचने से नाराज तीन बेटों ने सिर कुचलकर की पिता की हत्या

पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे फरार तलाश में पुलिस

रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश। रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से सामने आई है, जहां तीन बेटों ने मिलकर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना तमकुहीराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 वैष्णव नगर भटवलिया नंबर 2 की है, जहां बेटों ने जमीन बेचने से नाराज होकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को फोन कर कहा – “मैं सुसाइड कर रहा हूं” फिर युवक ने फंदे से लटक दी जान 

मृतक की पहचान 55 वर्षीय अनीस पुत्र हलिम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अनीस अपनी जमीन बेचना चाहते थे, लेकिन उनके बेटों को यह फैसला मंजूर नहीं था। इसी बात को लेकर घर में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों बेटों ने मिलकर अपने पिता पर ईंटों से हमला कर दिया।

मौके पर ही हो गई मौत

बेटों के ईंट से किए गए लगातार प्रहार से अनीस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी बेटों ने अपने पिता का शव वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी बेटे फरार 

ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह के अनुसार, “आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

ग्रामीणों में आक्रोश, इलाके में चर्चा का विषय

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि तीन बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों के बीच इस जघन्य अपराध को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

जमीन विवाद बन रहा है हत्याओं की वजह

पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में पारिवारिक विवादों में हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर, संपत्ति और जमीन को लेकर होने वाले झगड़ों में हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को फोन कर कहा – “मैं सुसाइड कर रहा हूं” फिर युवक ने फंदे से लटक दी जान