पुलिस अधीक्षक ने थाना गौरी बाजार का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

एसएसपी विक्रान्त वीर ने थाना गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया । इसके साथ ही थाना मालखाना, हवालात व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

पुलिस अधीक्षक ने थाना गौरी बाजार का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

घनश्याम मणि त्रिपाठी : देवरिया : एसएसपी विक्रान्त वीर ने थाना गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया । इसके साथ ही थाना मालखाना, हवालात व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के सभी रजिस्टरों का अवलोकन किया। जिसके क्रम में भूमि विवाद सम्बन्धित सभी मामलों को भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया व राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारण कराने व विवादित सभी प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। इसी क्रम में फ्लाईशीट रजिस्टर को चेक किया, जिसमें थानें के सभी हिस्ट्रीशीटरों की प्रभावी निगरानी करने हेतु निर्देश दिए। समाधान रजिस्टर की चेकिंग की। जिसमें सम्बन्धित मामलों को समय से निस्तारण करने व फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये।

महिला हेल्प डेस्क 

एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसके क्रम में बताया कि महिला सम्बन्धी अपराधों को महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर पर जरूर अंकित करें तथा सभी मामलों का निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कंप्यूटर कक्ष 

एसएसपी ने कंप्यूटर सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की। संबन्धित कर्मियों को समय से फीडिंग करने हेत निर्देश दिए। IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया। जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद देवरिया का रैंक अच्छा हो सके ।

एसएस पी ने सभी थानों के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में स्थित बैरक की साफ-सफाई आदि विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसएसपी ने मेस का निरीक्षण किया एवं मेस में साफ-सफाई आदि की चेकिंग की व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मेस में मौसमी सब्जियों का इस्तेमाल करने हेतु निर्देशित किया।

पिकेट-रात्रि गश्त

एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पिकेट व गश्त पार्टी की समयानुसार ड्यूटी लगाए जाने हेतु निर्देश दिए।

एसएसपी ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख रखाव हेतु निर्देशित किया