कमपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील के खाने में मिले कीड़े, खाकर बच्चे हुए बीमार , मचा हड़कंप

20 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य चरगवां में इलाज चल रहा है,बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा

दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के एक कमपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय गुलरिया में दोपहर के भोजन में राजमा आलू की सब्जी और चावल परोसा गया,राजमा की सब्जी में कीड़े पड़े थे। कुछ बच्चों ने खाना खा लिया लेकिन कुछ बच्चों ने कीड़े देखकर उल्टियां करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें :युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर 112 नंबर पुलिस को दी खुद सूचना

यह खबर गांव में फैलते समय नहीं लगा जानकारी होते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिए। बीमार बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी अक्षय पात्र फाउंडेशन को दी गई है। शनिवार के दोपहर फाउंडेशन के कर्मचारी विद्यालय पर भोजन लेकर पहुंचे थे। कुछ बच्चों ने भोजन किया था उसके बाद एक बच्चे के पेट में दर्द शुरू हुआ तो किसी को उल्टी होने लगी। उस दौरान कई बच्चों को भोजन करने के बाद चक्कर आने की जानकारी मिली है।

इसके बाद स्कूल के कर्मचारी व शिक्षक ने जब भोजन को चेक किया तो हैरान रह गए। राजमा आलू की सब्जी में मोटे -मोटे कीड़े मिले और बर्तन में भी कीड़े थे। बच्चों के बीमार पड़ने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।बीमार बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बाकी बच्चों ने भोजन ही नहीं किया। विद्यालय के अध्यापक ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान व शिक्षा विभाग व पुलिस को दी।

इसी दौरान फाउंडेशन के कर्मचारियों ने वहां से कीड़े वाला भोजन का कंटेनर ले कर भागने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने उनको नहीं ले जाने दिया जबकि जानकारी होने पर मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए। फाउंडेशन के कर्मचारी मीडिया कर्मियों से भी उलझ गए। मामला तूल पकड़ता उसके पहले पुलिस वहां पहुंच गयी। सभी बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य चरगवां भेजा गया है। बीमार बच्चों में अर्चना 8 वर्ष प्रियंका 8 वर्ष दुर्गा 7 वर्ष समेत करीब 20 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य चरगवां भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर 112 नंबर पुलिस को दी खुद सूचना