हम हमास को इस धरती से मिटा देंगे :- इजराइल रक्षामंत्री योआव गैलेंट
हमास का हर लड़का अब खुद को मुर्दा समझे :- नेतान्याहूं इजराइल प्रधानमंत्री।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार ऐजेन्सी (तेल अवीव)। फिलिस्तीन ग्रुप हमास के खतरनाक हमले के बाद युद्ध का ऐलान करने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को लड़ाई को लगातार जारी रखने की प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि हमास का हर लड़का अब खुद को मुर्दा समझे। इजराइल के रक्षा मंत्री येआव गैलेंट ने इससे पहले कहा था, कि हम हमास को इस धरती से मिटा देंगे। विस्तृत जानकारी के अनुसार इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने बयान में पिछले शनिवार को हमास की तरफ से हुए अचानक हमले के बाद पहली बार हमास को पूरी तरह तबाह कर देने के इजरायली इरादे को साफ तौर पर जाहिर किया।
यह भी पढ़े : दबंग महिलाओं द्वारा अधेड़ से की गई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
टेलीविजन पर प्रसारित किए गए संक्षिप्त बयान में इजराइल प्रधानमंत्री ने कहा हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) है। हम उन्हें कुचल देंगे, नष्ट कर देंगे। जिस तरह दुनिया ने दाएंश को नष्ट कर दिया है। उधर फिलिस्तीन का तो यहां तक आरोप है कि इसराइल रिहायशी इलाकों में फास्फोरस बम से हमले कर रहा है। उधर इजराइल का दावा है, कि उसके द्वारा 2500 से ज्यादा आतंकी ठिकाने ध्वस्त किया जा चुके हैं। उसके हवाई हमले मे करीब 220 मील लंबे और 9 मिल चौड़े उस गाजा को खंडहर में बदलना शुरू कर दिया है। जहां सवा दो करोड़ फिलिस्तीन रहते हैं हमास ने उन हमलेो से बचने के लिए नागरिक इमारतो में अपना सैन्य ठिकान बना रखा था। लिहाजा इइजराइल ने इमारत को भी निशाना बनाया है। विदित हो कि इइजराइल पक्ष विपक्ष ने मिलकर आपातकालीन सरकार गठित की है। यह आपातकालीन सरकार हमास के खिलाफ युद्ध को निर्देशित करेगी। नई सरकार ने संकेत दिया है, कि ग़ाज़ा में जल्द ही जमीनी हमला शुरू कर दिया जाएगा और इजराइली हमले उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक हमास पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता। बता दे कि फिलिस्तीनी से गाजा को खाली कर मिश्र जाने के लिए कह दिय गया है। इस दौरान रफा लैंड बॉर्डर पर मिश्र के ट्रक गाजा के लिए डीजल पेट्रोल लेकर पहुंचते थे। लेकिन गाजा की नाकेबंदी किए इजराइल ने बम बरसाकर उन्हें पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया। वहीं मिश्र जाने की कोशिश में जुटे फिलिस्तीनियों में खलबली मच गई। गाजा पोर्ट को तबाह कर इजराइल ने समंदर के रास्ते सभी मदद का रास्ता बंद कर दिया। अब जमीन से गाजा पर एक्शन की तैयारी की है। सेना के तीन लाख जवान गाजा के चारों ओर मौजूद हैं। उसे मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जो उन्हें सौंपा गया है। इजराइल का दावा है, कि इस मिशन के बाद हमास की सैन्य ताकत पूरी तरह खत्म हो जाएगी। दूसरी तरफ हिज्बुल्लाह ने धमकी दी है, कि अगर इजराइल ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया तो उसकी तरफ से आगे भी हमले जारी रहेंगे। एक खबर के अनुसार सीरिया की ओर से भी इजराइल में रॉकेट दागे गए हैं। यानी युद्ध की विभीषिका का बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : दबंग महिलाओं द्वारा अधेड़ से की गई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल