हत्या की सूचना मिलने पर विधायक निर्मला पासवान पहुंची मृतक परिवार के घर,हर संभव मदद का आश्वासन दिया
मृतक परिवार से मिलकर बढ़ाया ढाढ़स
विजय पटेल, मंडल प्रभारी : प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के विधान सभा सोरांव अंतर्गत मऊआइमा ग्राम सभा मोहम्दपुर सराय अली में पन्ना लाल मौर्य के लड़के रवि मौर्य की हत्या की सूचना मिलने पर विधायक निर्मला पासवान ने परिवारवालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें :बीती रात उपद्रवी भेड़िया द्वारा कारित घटना रही शून्य: डीएफओ
वहीं प्रयागराज में एक औऱ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत रमन का पुरवा मे एक दर्दनाक घटना घटित हो गयी।लल्ला प्रजापति नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी दो छोटी मासूम बेटियों की हत्या कर दी, फिर खुद भी फांसी पर लटक गया।
पत्नी किसी काम से बाहर गयी थी जब घर आयी और अचानक यह भयावह दृश्य देखा तो चिल्लाने लगी। उसकी की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों को घटना का पता चला। घटना रविवार के दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर मौके पर धूमनगंज पुलिस और फॉरेन्सिक टीम पहुंच कर जांच मे जुटी।
यह भी पढ़ें :बीती रात उपद्रवी भेड़िया द्वारा कारित घटना रही शून्य: डीएफओ