सीओ गोरखनाथ के अगुवाई में त्योहारों की पूर्व संध्या पर गोरखनाथ पुलिस ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर परखी सुरक्षा व्यवस्था 

किसी भी तरह के देश विरोधी नारे आपत्तिजनक पोस्ट आदि न करे सोशल मीडिया पर भी किस भी प्रकार का गलत पोस्ट करने से बचें। - सीओ गोरखनाथ

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। त्योहारों की पूर्व संध्या पर गोरखनाथ पुलिस ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर परखी सुरक्षा व्यवस्था क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह की अगुवाई में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ रोड, ज़ाहिदाबाद, चक्सा हुसैन, नूरी जामा मस्जिद हुमांयुपुर रसूलपुर आदि मोहल्ले में गोरखनाथ पुलिस ने पैदल गश्त कर के आमजनमानस के बीच पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा का एहसास करवाया।

यह भी पढ़ें :बारिश से फसले हुई तबाह, सीएम मोहन यादव के इमरजेंसी मीटिंग

फोटो कैप्शन -क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह की अगुवाई में गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर परखी गई सुरक्षा व्यवस्था 

पैदल गश्त के दौराना सीओ गोरक्षनाथ योगेंद्र सिंह और थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अलग अलाव इलाको में जनता से बातचीत किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगो से कहाँ की आप सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ ईद मिलादुन्नबी पर्व को मनाये कही पर भी कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो फौरन पुलिस को सूचना दें, आपकी तत्काल मदद की जाएगी। अपने घर के बच्चों को भी समझाए की कोई ऐसा काम न करे,जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। किसी भी तरह के देश विरोधी नारे आपत्तिजनक पोस्ट आदि न करे सोशल मीडिया पर भी किस भी प्रकार का गलत पोस्ट करने से बचें ।

सीओ गोरखनाथ ने मोहल्ले में जाकर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालने वाले मुतवल्लियों और धर्मगुरुओं से भी मुलाकात किया। उन्होंने सभी से अपील किया कि जुलूस का जो समय निर्धारित है उसी समय पर जुलूस निकाले और फिर समय से जुलूस वापस अपने अपने मोहल्ले में लेकर वापस आये जो जिम्मेदारी लोगो को दी गयी है, उसका सभी लोग पालन करेंगे,अपने- अपने जुलूस के साथ जो भी जिम्मेदार है वो साथ मे चलेंगे। पुलिस की की नज़र सभी पर है किसी ने भी कानून व्यवस्था या माहौल खराब करने की कोशिश की उसको बख्सा नही जाएगा।

यह भी पढ़ें :बारिश से फसले हुई तबाह, सीएम मोहन यादव के इमरजेंसी मीटिंग