सिकरीगंज थाने के पास सिक्स लेन पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मृतक में एक महिला व दो पुरुष

जनपद गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिक्स लेन पर ददौरा गांव के पास एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई मृतकों में एक महिला और दो पुरूष बताए जा रहे हैं।

सिकरीगंज थाने के पास सिक्स लेन पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मृतक में एक महिला व दो पुरुष

दिनेश चंद्र मिश्रा :  पूर्वांचल प्रभारी यूपी :  गोरखपुर : ।जनपद गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिक्स लेन पर ददौरा गांव के पास एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई मृतकों में एक महिला और दो पुरूष बताए जा रहे हैं।कार का हादसा कैसे हुआ उसका पता नहीं चल सका जिससे यह हुआ देखने में ऐसा लगता है कि यह घटना कोई बड़ी गाड़ी से ही हुई होगी गाड़ी के पचखड़े उड़ गए हैं गाड़ी को खींचकर फोरलेन से हटा दिया गया है जानकारी में आ रहा है की गाड़ी में चार लोग सवार थे

प्राप्त समाचार के अनुसार बृहस्पतिवार को सुबह-सुबह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इनकी पहचान नहीं हो सकी है। गाड़ी नंबर से ये तीनों लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। गोरखपुर के सिकरीगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने का रास्ता है। इसी रास्ते के लिंक एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ है।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिकरीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतकों में एक महिला और दो पुरूष बताए जा रहे हैं।