सामूहिक दुष्कर्म मामले की सीओ ने शुरू की जांच

एसपी के निर्देश पर दी गई है जांच की जिम्मेदारी, एलआईयू को भी करने को कहा जांच में सहयोग

मनोज कुमार चौरसिया,जिला प्रभारी देवरिया : बरहज। कपरवार क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक बगीचे से महिला को अगवा कर उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम को मामले की जांच सौंपी है। एलआईयू से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें :नई दिल्ली: सीबीआई छापे से भड़के सत्यपाल मलिक

प्रकरण में डीजे पर विवाद होना बताते हुए दोनों पक्षों में सुलह-समझौता कराने की बात सामने आ रही है। जबकि एसपी के निर्देश पर सीओ बरहज ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुष्कर्म का केस और 1000 रुपये में सुलह जैसी बात सामने आने और एसपी के निर्देश पर सीओ ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी। मामले में पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बुधवार को 1000 रुपये में मामले में सुलह-समझौता हो गया। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा पूछने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। उसने थाने तक तहरीर नहीं पहुंचने देने जैसी बात कही है। उसका यह भी कहना है कि घटना को दबाने के लिए पंचायत में सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया गया है।

लोगों के अनुसार, सोमवार की शाम बगीचे में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बाहर से भी कुछ लोग आए हुए थे। डीजे की धुन पर सभी लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इसी बीच चार की संख्या में आए लोग मौका देखकर महिला को अगवा कर लिए। जहां एक ईंट भट्ठे के पास पथेरी में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किए। काफी तलाश के करीब दो घंटे बाद महिला मिली थी। सूचना पर मौके पर पुलिस भी गई थी!

बगीचे से महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले की जांच शुरू की गई है। आरोप सही साबित हुआ तो केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-आदित्य कुमार गौतम सीओ, बरहज

यह भी पढ़ें :नई दिल्ली: सीबीआई छापे से भड़के सत्यपाल मलिक