शादी के लिए बेचैन युवक ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि शादी करवा दीजिए
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) रायबरेली। बछरावां निवासी जीवन के 30 बसंत देख चुके महज डेढ़ फुट के युवक को अपने आगे की जिंदगी चलाने की चिंता सता रही है। दो रोटी बनाकर कोई दे सके और बुढ़ापे में उसका ख्याल रख सके इसके लिए उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी शादी कराए जाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढें: हिंदू संगठनों ने फिल्म निर्माता का पुतला जलाकर फिल्म का जताया विरोध
बछरावां विकासखंड के ग्राम मैनाहार कटरा के रहने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफ को क्षेत्र के लोग प्यार से नेता के नाम से पुकारते हैं। बछरावां कस्बे सहित आसपास के गांव में लोगों से पैसा मांग कर अपना पेट पाल रहे हैं। 30 साल की उम्र और जिसके बाद उनकी लगभग डेढ़ फुट की लंबाई उनके विवाह में बाधा साबित हो रही है। वहीं प्रशासन के जरिए शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिनमें आवास, गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड सहित अन्य चीजें शामिल है। आज फिर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपनी परेशानी से अवगत कराया है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है, कि इस उम्र में यदि विवाह हो जाए तो उनकी गृहस्थी बस जाएगी और बुढ़ापे का सहारा तथा रोटी बनाकर खिलाने वाली मिल जाएगी ।
यह भी पढें : हिंदू संगठनों ने फिल्म निर्माता का पुतला जलाकर फिल्म का जताया विरोध