विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर, एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा सलेमगढ़ दर्जी टोला

ग्रामीण अधिक क्षमता केबी ट्रांसफॉर्मर के लिए अड़े, अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने नही लिया संज्ञान

अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : सलेमगढ़/ कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के अंतर्गत सलेमगढ़ ग्राम सभा के दर्जी टोला गांव में लगा 25 के वी ऐ का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह पुर्व सायं काल में जल गया। जिससे एक हफ्ता से ग्रामवासी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं और इस भीषण गर्मी में पूरे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :पत्रकार को जान से मारने एवं फर्जी महिला छेड़खानी में फसाने की धमकी , असामाजिक तत्वों द्वारा कुट रचित प्रयास                 

उल्लेखनीय कि इस गांव में लगा ट्रांसफार्मर सेवरही के पूर्व विधायक रहे पंडित नंदकिशोर मिश्रा के द्वारा लगवाया गया था। उसके बाद से इस गांव में विद्युत उपभोक्ता की संख्या बढ़ती गई और आज लगभग 150 से अधिक हो गई है जिसके कारण आए दिन दो माह में ही ट्रांसफार्मर जल जाता है ।इससे अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर के लिए माननीय विधायक असीम राय को विद्युत कनेक्शन के साथ प्रार्थना पत्र लिखकर दिया गया।लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।

हर बार जब ट्रांसफार्मर जल जाता हैं तो यह कहा जाता हैं कि 25 के बी ऐ का ही लग जाय और बाद में ज्यादा क्षमता का लग जाएगा। लेकिन इस बार पुनः ट्रांसफार्मर जल गया है इस बार ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में में भले ही हम लोग रहेंगे लेकिन क्षमता वृद्धि करके ही ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

इस सम्बंध में तरया सुजान के जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

यह भी पढ़ें :पत्रकार को जान से मारने एवं फर्जी महिला छेड़खानी में फसाने की धमकी , असामाजिक तत्वों द्वारा कुट रचित प्रयास