रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम के डांडिया नाइट में जमकर झूमे पटनावासी
कोलकाता से आए डांस ट्रूप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (पटना)। रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन गाय घाट स्थित होटल के.एल. 7 में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गई। इसके बाद कोलकाता से आए डांस ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में नवरात्रि के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे।
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र -छात्राओं के चेहरे
कार्यक्रम में क्लब से जुड़ी ज्योति अग्रवाल एवं तृषा अग्रवाल का डांस परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रहा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसके विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन हमने पटनावासीयों के मनोरंजन के लिए किया है। कार्यक्रम में क्लब की सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, संयोजक रुपेश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, मीनाक्षी कनोडिया सहित रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र -छात्राओं के चेहरे