युवा जनकल्याण समिति 10 मई को मनायेगी भगवान परशुराम की जयंती

परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश करें योगी जी-कुलदीप पाण्डेय

दिनेशचंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। सामाजिक व धार्मिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने प्रधान कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आगामी 10 मई दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक ब्राह्मण समाज मनाएंगे।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में सैकड़ो समाजवादियो ने किया भाजपा का सदस्यता ग्रहण

फोटो कैप्शन -युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय परशुराम जयंती की तैयारियों में जूटे

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज जहां भी है अपने आराध्य देव की पूजन अर्चन अवश्य करें,अक्षय तृतीया पर ब्राह्मण के वंशज भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था. पाण्डेय जी ने यह भी बताया कि युवा जनकल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।

इस दौरान युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने यूपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को एक मांग पत्र भेजकर आगामी 10 मई दिन शुक्रवार को परशुराम जी के अवतरण पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने की मांग भी किये.अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी युवा महापुरुषों एवं देवी देवताओं की जयंती संगठन के बैनर तले हर्षोल्लास पूर्वक मनाते चले आ रहे हैं,अधिकतर देवी देवताओं व महापुरुषों की जयंती पर राज्य सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करती रहती है,परन्तु कई वर्षों से ब्राह्मण समाज की जो मांग है।

परशुराम जयंती पर राज्य सरकार सार्वजनिक अवकाश करें। लेकिन अभी तक संभव नहीं हो पाया है.ब्राह्मण समाज के हित में एवं ब्राह्मण समाज के सम्मान को बरकरार रखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को इस प्रकार से एक ऐतिहासिक घोषणा करना चाहिए,जिससे समस्त ब्राह्मण समाज में हर्षोल्लास का माहौल उत्पन्न हो जाये.अगर मुख्यमंत्री जी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नहीं करते हैं तो सीधा-सीधा ब्राह्मणों की अवहेलना एवं अपमानित करना होगा जिसका खामियाजा इस लोकसभा चुनाव मे देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें :समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव युथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में सैकड़ो समाजवादियो ने किया भाजपा का सदस्यता ग्रहण