युवक सहित पिता पुत्र की दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) प्रतापगढ़। लालगंज सर्किल क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में युवक तथा पिता-पुत्र की दर्दनाक मौतो से सोमवार को इलाका दहल उठा। पहली घटना लालगंज कोतवाली के अमावां के समीप बाइक असंतुलित होने से हुई । सांगीपुर थाना के पिचूरा गांव निवासी राजनाथ शर्मा का पुत्र अविनाश शर्मा (28 वर्ष) अपने गांव के ही दोस्त भगवान देव के पुत्र अंजनी गुप्ता के साथ बाइक से रविवार की देर शाम अमावां बाजार आया था। देर रात अविनाश घर से निकला तो अमावां बाजार से थोड़ा आगे लालगंज सांगीपुर रोड पर मंडी गेट के समीप बाइक असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना में चोट अधिक लगने से अविनाश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि साथी अंजनी को आंशिक चोट आई। सूचना मिलने पर लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस घायल को लालगंज ट्रॉमा सेंटर ले आई। यहां चिकित्सकों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे 3 वर्षीय मासूम पुत्र अंशु को छोड़ गया है। वहीं दुर्घटना में पति की मौत की जानकारी होने पर पत्नी अंजू समेत परिजनों में कोहराम मच गया। अविनाश मुंबई में परिवार के भरण-पोषण के लिए रहता था। हाल ही में वह मुंबई से गांव आया हुआ था।
यह भी पढें : कस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी के रूप में अब आगे आएंगी महिलाएं
ईधर काल के क्रूर चक्र में एक और दर्दनाक हादसे से लोगों का दिल दहला दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता और पुत्र की एक साथ मौत हो गई। हालांकि नियति को इतना रहम जरूर आया कि दुर्घटना में मासूम हल्की चोट से बच गया। पड़ोसी जिले रायबरेली से केमलपुर बरेठा जगतपुर निवासी सुनील कुमार 35 वर्ष अपने 3 वर्षीय बेटे सूर्यांश का इलाज कराने के लिए पिता दिनेश प्रसाद 60 वर्ष के साथ सोमवार की सुबह पड़ोसी जिले अमेठी जा रहा था। प्रतापगढ़ सांगीपुर थाना के आहरबिहर गांव के समीप बाइक से सुनील पहुंचा के सामने से लकड़ी लादकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दिया। मासूम समेत बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। ट्रैक्टर ट्राली का पहिया पिता पुत्र के सिर को कुचलता हुआ आगे निकल गया। संयोग थोड़ा यह ठीक निकला कि मासूम सूर्यांश ट्रैक्टर के बीच में आ गया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को आनन-फानन में सांगीपुर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। सुनील का बड़ा भाई सूरत में कारोबार के सिलसिले में रहता है। वहीं मृतक जगतपुर बाजार में ठेले पर चांट लगाया करता था। उदयपुर एसओ निकेतन भारद्वाज का कहना है कि चालक फरार हो गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : कस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी के रूप में अब आगे आएंगी महिलाएं