मृतक शरदेंदू मिश्रा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए नगर आयुक्त से परिषद ने लगाई गुहार
सभी क्लेम का शीघ्र भुगतान और आश्रित को नौकरी का मिला आश्वाशन – रूपेश
दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के सफाई सुपरवाइजर शरदेंदु मिश्रा का दिनांक 31मई को चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत के संबंध में बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त गोरखपुर गौरव सिंह सोंगरवाल से मुलाकात कर मृतक शरदेन्दु मिश्रा के परिजनों की पीड़ा से अवगत कराया और उन्हें बताया गया कि अभी तक पीड़ित परिवार से ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी संपर्क किया और नहीं उन्हें किसी प्रकार के क्लेम का एक भी पैसा भुगतान किया गया है।
यह भी पढ़ें :रेलवे स्टेशन पर एएसआई और आरपीएफ के जवान की करगुजारी चर्चा में, अवैध वसूली का मामला
कल परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल से स्व० मिश्रा की पत्नी श्रीमती रेखा मिश्रा से वार्ता के दौरान यह पता चला कि उन्हें अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है।
परिषद ने गम्भीरता दिखाते हुए आज नगर आयुक्त से मुलाकात किया, नगर आयुक्त से वार्ता में अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सर आप उस पीड़ित महिला और उनके परिजनों का आसूं अपने कलम की ताकत से पोंछ दीजिए बस इतना ही कहने आया हूं।नगर आयुक्त ने उक्त प्रकरण पर बहुत ही संवेदनशील रुख अपनाते हुए कहा कि अति शीघ्र ही स्वर्गीय मिश्रा के परिजनों को सभी प्रकार के दावे का भुगतान कर दिया जाएगा और उनके एक आश्रित को नौकरी भी दी जाएगी।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजीव श्रीवास्तव दीपक चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :रेलवे स्टेशन पर एएसआई और आरपीएफ के जवान की करगुजारी चर्चा में, अवैध वसूली का मामला