भाजपा से आम आदमी को जोड़ने के लिए हर मोबाइल में सरल ऐप कराएं डाउनलोड
भाजपा जिला कार्यालय पर हुई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक
शक्ति सिंह, बहराइच। भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में मन की बात को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सरल एप अधिक से अधिक संख्या में लोगों को अपलोड करने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रेरित किया गया।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी रहे। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा से हर व्यक्ति को जोड़ने के लिए सभी को कमर कसना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की प्रासंगिकता तभी सफल होगी जब सरल ऐप पर सभी के मोबाइल पर अपलोड करा दें।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के निमित्त मंडल एवं जिला स्तर पर मानिटरिंग टीम का गठन किया गया है, जो इस कार्य की निगरानी करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राहुल राय, रणविजय सिंह, उमाशंकर तिवारी, सुरेश गुप्ता, जिला महामंत्री नंन्हेलाल लोधी, धीरेंद्र मोहन आर्य, डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, सुवेद वर्मा, जिला मंत्री हेमा निगम, डिंपल जैन, संजय राव, सुनील श्रीवास्तव, हरेंद्र विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष राजन सिंह, मीडिया प्रभारी देवेंन्द्र कुमार मिश्र, आई टी प्रमुख प्रमोद पांडे, सह संयोजक रामबचन सोनी, संतोष बाबा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, रामकृपाल मिश्रा, कुंदन लोधी, सौरभ मिश्र, रमेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, वीरचन्द्र वर्मा, मनीष देव त्रिपाठी, रामनिवास जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : देवघर में शासन और प्रशासन की बद इंतजामी से सावन मेला में नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु : सांसद