भागलपुर में महाराजा श्री अग्रसेन जी का 5177 वां जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया

आज से लगभग 5150 वर्ष पहले ही समाजवाद के सिद्धांतों को श्री अग्रसेन जी ने अपने नगर में प्रचलित किया था। जिसका अनुपालन आज भी उनके वंशज करते हैं।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  आज भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में भागलपुर नगर में महाराज श्री अग्रसेन जी का 5177 व जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित आयोजित किया गया। आज से लगभग 5150 वर्ष पहले ही समाजवाद के सिद्धांतों को श्री अग्रसेन जी ने अपने नगर में प्रचलित किया था। जिसका अनुपालन आज भी उनके वंशज करते हैं। सुबह 10:00 बजे बैंड बजा के साथ महाराज श्री अग्रसेन जी की छवि वेशभूषा के रूप में 18 गोत्र बनकर समाज के बच्चों ने झांकी निकली, समाज के बच्चों ने स्कूल ड्रेस में घोष बैंड के घोष के साथ उत्साह भरकर जय जयकार करें। जगह-जगह पर स्त्री पुरुष ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत मिलकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : शुभकामना सन्देश : नलिन सोरेन (विधायक) विधानसभा क्षेत्र – शिकारीपाड़ा

सैकड़ो भक्तों ने श्री अग्रसेन चौक पर स्थापित अग्रवाल शिरोमणि श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और आरती की। इस अवसर पर प्रचुर मात्रा में सभी लोगों के बीच लड्डू बांटकर जन्म उत्सव का आनंद मनाया गया। दोपहर 12:30 बजे से मंत्रोच्चारण द्वारा वैदिक रीति से हवन एवं पूजन का कार्यक्रम हुआ। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की शाखा भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की सक्रिय महिला समिति द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 89 बच्चों ने भाग लिया। समाज की महिलाओं ने सभी अनुपयोगी सामान से विचित्र कलाकृति का निर्माण करके प्रदर्शन किया। दिन में 3:00 बजे से अतिथियों का सत्कार स्वागत गान से प्रारंभ हुआ। जिसकी प्रस्तुति में श्रीमती रश्मि केडिया, नेहा डालमिया, सुचिता अगरवाल, सुनीता नवनीत शर्राफ, खुशबू डोकानिया, सानू सुल्तानिया शामिल थी। वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया, श्री बनवारी लाल खेतान सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद छापोली का महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला, संयोजक पुनीत चौधरी, उद्घाटन करता श्री गोपाल अग्रवाल, मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर अग्रवाल एवं वरिष्ठ अतिथि श्री निर्मल जैन जी ने संघ रूप से दिया जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर श्री गोपाल अग्रवाल ने अपने भाषण में अग्रवालों के सामाजिक योगदान का वर्णन किया। मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर अग्रवाल ने राजनीतिक में अग्रवालों की भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि श्री निर्मल जैन जी ने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी को अग्रसेन जी महाराज के सिद्धांतों के बारे में जानकारी देनी होगी। कोष प्रभारी श्री अमरनाथ चमडिया जी ने बताया कि हम सभी को अपने-अपने मांगलिक लेन-देन में श्री अग्रसेन जी के बने हुए चांदी के सिक्के का प्रचलन करना चाहिए। सम्मेलन की वर्ष भर में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में श्रीमती राखी झुनझुनवाला और श्री मदन अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मंच संचालक श्री अशोक भिवानीवाला और संजय जैन ने पिछले वर्ष अग्रसेन जयंती के संयोजक श्री विकास झुनझुनवाला को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं महिलाओं को पुष्पित किया गया। यह समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी विनय कुमार डोकानिया की ओर से दी गई। इस कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य नरेश खेमका, श्री अनिल सिंघानिया, श्री आशीष बाजोरिया, श्री राजेश सराफ, श्री अतुल भिवानीवाला, नीरज सराफ, प्रदीप पोद्दार, विकास झुनझुनवाला, विनय डोकानिया, विनय डोकनिया, नीरज बेनीवाल, राहुल झुनझुनवाला, नवनीत सराफ, अनिल गोईकां, प्रदीप जलान, आशीष बाजोरिया, मुरारी खेतान, अशोक भिवानीवाला, मनीष डोकानिया, किशनलाल भालोठिया, रमन शाह, अभिषेक डालमिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : शुभकामना सन्देश : नलिन सोरेन (विधायक) विधानसभा क्षेत्र – शिकारीपाड़ा