बिना पंजीकरण के चल रहे दो निजी अस्पताल सील

तमकुहीराज और सेवरही कस्बे में संचालित हो रहे थे निजी अस्पताल

शंकर नारायण,तमकुहीराज /कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील अंतर्गत बिना पंजीकरण किए ही कुछेक हॉस्पिटल संचालित किए जा रहे थे। जिसकी भनक स्वास्थ्य महकमा कों होने पर तमकुहीराज व सेवरही कस्बे में संचालित हो रहे दो निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम कों छापा मारा। इस दौरान दोनों निजी अस्पतालों को मानकविहीन संचालित किया जा रहा था। इस पर उन्हें सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सूत्रों के मुताबिक तमकुहीराज क्षेत्र के विभिन्न कस्बे और बाजारों में बिना पंजीकरण के निजी अस्पताल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज, अनुभवी और बड़े डिग्रीयों वाले डॉक्टरों के बोर्ड लगाकर झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे इलाज चल रहा है।

शुक्रवार की देर शाम डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके गुप्ता की टीम ने कस्बे के गोविंद नगर काॅलोनी स्थित “बचपन चाइल्ड केयर” हॉस्पिटल पर छापा मारा। उसे बिना पंजीकरण मानक के विपरीत संचालित होने पर सील कर दिया। इसके बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेवरही कस्बे में संचालित “गौतम हॉस्पिटल” को भी सील कर दिया।

डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि “किसी भी स्थिति में अवैध हॉस्पिटल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।”

यह भी पढ़ें :सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज