प्रगति मैदान के इंटरनेशनल ज्वैलरी ट्रेड शो में शुभारंभ के बाद उमड़े दर्शक: डीजेजीएफ 2023

ज्वैलरी एंड जेम फायर के 11 एडिशन के शुभारंभ पर रविवार को देश के कोने-कोने से भारी संख्या में प्रगति मैदान पहुंचे दर्शक।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार  (नई दिल्ली)।   दिल्ली ज्वेलरी एंड जाम फेयर के 11वें एडिशन का शानदार शुभारंभ होने के बाद रविवार को देश के कोने-कोने से भारी संख्या में दर्शक प्रगति मैदान पहुंचे। लीडिंग बी2बी प्रदर्शनियों के आयोजक इन्फॉर्म मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण इंटरनेशनल ज्वैलरी ट्रेड शो डीजेजीएफ ने 2,3,4,5 नंबर हाल में अब तक का सबसे बड़ा एडिशन चल रहा है। शो में 550 से अधिक प्रदर्शकों ने सोने, हीरे, रत्न, मोती, चांदी से लेकर ढीले पत्थरों की श्रेणियों मुगल प्राचीन, पोस्टर्स, कुंदन और नवरत्न आभूषणों के साथ-साथ मशीनरी उपकरण और प्रौद्योगिकी के जैसे विभिन्न शैलियों व डिजाइनों के उत्पादों के साथ 1500 से ज्यादा ब्रांडों का प्रदर्शन किया। यह ट्रेड शो 2 अक्टूबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें :उद्योग व्यापार मंडल गुरवलिया के व्यापार मंडल की मासिक बैठक सम्पन्न

इस मौके पर दा बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन, दिल्ली ज्वेलर्स एसोसिएशन, केरोल बाग ज्वेलर्स एसोसिएशन, मालीवाडा ज्वेलर्स एसोसिएशन का उत्तर भारत के सभी ज्वैलरी एसोसिएशन डीजेजीएफ थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेताओं, निर्माता, रतन आपूर्तिकर्ताओं और आभूषण निर्माताओ ने प्रतिनिधित्व किया। इस मौके पर इन्फॉर्म मार्केट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मद्रास ने कहा कि दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर ने लगातार गतिशीलता और नवीनता का उदाहरण दिया है। जो भारत के आभूषण परिदृश्य को परिभाषित करता है। 11वीं ऑडिशन के साथ हम एक ऐसा मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। जो प्रदर्शित करता है यह मेला थोक विक्रेताओं,खुदरा विक्रेताओं, निर्माता, आयातकों, निर्यातकों, उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए ढेर सारे अवसर को खोलना है। रविवार को दिल्ली और अन्य राज्यों से आए लोगों ने प्रदर्शनी में शिरकत की और जमकर खरीदारी की।

यह भी पढ़ें : उद्योग व्यापार मंडल गुरवलिया के व्यापार मंडल की मासिक बैठक सम्पन्न