आईएस कैप्टन आर विक्रम सिंह पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

8 सितंबर को उपचार के दौरान दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हो गया

दिनेश चंद्र मिश्र,विशेष संवाददाता  : tv9 भारत समाचार : अयोध्या। नई पीढ़ी के प्रमुख संपादकीय सलाहकार, राइटर जर्नलिस्ट एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देश के वरिष्ठ स्तंभ कार कैप्टन आर विक्रम सिंह पूर्व सैन्य अधिकारी एवं सेवा निवृत आईएएस काआज अंतिम संस्कार अयोध्या धाम स्थित सरजू नदी के पावन तट के रामघाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें :सरकार चलाने के लिए दिल, दिमाग और जज्बा चाहिए: सीएम योगी

अयोध्या विकास प्राधिकरण के पूर्व सचिव कैप्टन आर विक्रम सिंह बरेली के जिलाधिकारी रहे व नई पीढ़ी के प्रमुख संपादकीय सलाहकार, राइटर जर्नलिस्ट एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देश के वरिष्ठ स्तंभ कार कैप्टन आर विक्रम सिंह पूर्व सैन्य अधिकारी एवं सेवा निवृत आईएएस काआज अंतिम संस्कार अयोध्या धाम स्थित सरजू नदी के पावन तट के रामघाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया पंचतत्व मे विलीन हुवे। प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी अपने परममित्र की निधन की खबर सुनकर दुःखी हुवे उनकी स्मृतियों को याद कर भावुक हुवे शोक संवेदना व्यक्त कर कैप्टन आर विक्रम सिंह को श्रधांजलि अर्पित की

मालूम हो कि स्वर्गीय सिंह का निधन कल 8 सितंबर को उपचार के दौरान दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हो गया था। इस मौके पर उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता ,पत्रकार मौजूद रहे । सरकार की ओर से नगर आयुक्त अयोध्या ने पुष्प गुच्छ चढ़ाया तथा राष्ट्रीय ध्वज से श्री सिंह के पार्थिव शरीर को ढक कर उन्हें सम्मान प्रदर्शित किया गया।

स्वर्गीय सिंह हरिहरपुर, रैकवारी ,जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे।

यह भी पढ़ें :सरकार चलाने के लिए दिल, दिमाग और जज्बा चाहिए: सीएम योगी