पत्रकार मामले में जदयू सांसद बैक फुट पर नजर आए, हाथ जोड़कर घायल पत्रकारों से माफी मांगा

भागलपुर मे 29 जनवरी को हवाई अड्डा मुख्य गेट के समीप न्यूज़ कवरेज करने के दौरान दो पत्रकार कुणाल शेखर एवं सुमित कुमार के साथ भागलपुर जदयू सांसद अजय मंडल एवं उनके गुर्गे ने मारपीट किया था साथ ही गाली गलौज भी किया था जिससे कि पत्रकारों को गंभीर चोटे आई थी और मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था घटना के 5 दिन बाद सांसद अजय मंडल को बैक फुट पर आना पड़ा और अपने समर्थकों के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगा और कहा कि आगे से ऐसा गलती नहीं होगा

पत्रकार मामले में जदयू सांसद बैक फुट पर नजर आए, हाथ जोड़कर घायल पत्रकारों से माफी मांगा

रिपोर्ट –अजय कुमार,भागलपुर 

भागलपुर : भागलपुर मे 29 जनवरी को हवाई अड्डा मुख्य गेट के समीप न्यूज़ कवरेज करने के दौरान दो पत्रकार कुणाल शेखर एवं सुमित कुमार के साथ भागलपुर जदयू सांसद अजय मंडल एवं उनके गुर्गे ने मारपीट किया था साथ ही गाली गलौज भी किया था जिससे कि पत्रकारों को गंभीर चोटे आई थी और मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था घटना के 5 दिन बाद सांसद अजय मंडल को बैक फुट पर आना पड़ा और अपने समर्थकों के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचकर दोनों पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगा और कहा कि आगे से ऐसा गलती नहीं होगा इस बीच वहां पर मौजूद पत्रकारों से संसद के समर्थक उग्र होते नजर आए लेकिन उसे भी सांसद समझ कर शांत कराया । सांसद जब पत्रकारों से माफी मांग कर मायागंज ताल से बाहर निकले तो उन्हें वहां पर मौजूद पत्रकारों ने कई सवाल पूछा लेकिन सभी सवाल पर चुप्पी साध लिया।अब सवाल यह भी बड़ा है की संसद किसके दबाव में 5 दिन के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचकर पत्रकारों से माफी मांगा

आपको बता दें कि संसद के पहुंचने से 5 घंटा पहले सैनडिस्क कंपाउंड के मैदान में प्रेस एसोसिएशन का बैठक किया गया था जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि अब संसद के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा साथ ही हवाई अड्डा मैदान गेट के समीप भाजपा नेता मृणाल शेखर और बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर ने प्रेस वार्ता कर आंदोलन की चेतावनी दे डाला था।