नाथनगर में सरस्वती पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरस्वती पूजा को लेकर नाथनगर के तीनों थाना क्षेत्र में डीएसपी टू राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की शुरुवात ललमटिया थाना क्षेत्र से हुई।
नाथनगर में सरस्वती पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
रिपोर्ट –अजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरस्वती पूजा को लेकर नाथनगर के तीनों थाना क्षेत्र में डीएसपी टू राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की शुरुवात ललमटिया थाना क्षेत्र से हुई। मार्च वहां से निकलकर नाथनगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र पहुंची।
डीएसपी ने बताया कि आम लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई है। तीनों थानाध्यक्ष स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि अगर पूजा में कोई खलल डाले तो उसे चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
फ्लैग मार्च के दौरान नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली,ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल थे।