दो सप्ताह से लापता बालक को पुलिस ने पटना से ढूंढ निकाला, भटकते हुए पहुंच गया था महाकुंभ।
जब पुलिस ने बालक से पूछताछ की तो उसने बताया है कि मैं बिना किसी को बताएं प्रयागराज मां को में स्नान करने के लिए चला गया था। वापस लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया और वहां पहुंचने के बाद स्टेशन पर भटकने लगा। तभी जीआरपी पुलिस ने मुझे रोका और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद समिति ने मुझे पटना स्थित बाल गृह अपना घर को सौंप दिया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )।
रामनगर थाना पुलिस ने सूजाबाद क्षेत्र से लापता हुए 13 वर्षीय बालक को पटना से खोज कर उसके परिजनों से मिलवाया। यह बालक बिना किसी को बताएं प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए घर से निकल गया था और लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया था।
30 जनवरी को सूजाबाद निवासी 13 वर्षीय ऋषभ तिवारी घर से अचानक लापता हो गया। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना रामनगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बालक की तलाश के लिए सूजाबाद चौकी प्रभारी अश्वनी राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना मिली कि बालक पटना, बिहार के बाल गृह, “अपना घर” में मौजूद है।
यह भी पढ़ें – लोक मंगल एवं राष्ट्र कल्याण के लिए सीएम योगी ने जगद्गुरु शंकराचार्य सँग किया विशिष्ट हवन
जब पुलिस ने बालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बिना किसी को बताएं प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए चला गया था। वापस लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया और वहां पहुंचने के बाद स्टेशन पर भटकने लगा। तभी जीआरपी पुलिस ने मुझे रोका और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद समिति ने मुझे पटना बाल गृह “अपना घर ” को सौंप दिया।
रामनगर पुलिस ने पटना से बच्चे को लाकर उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। अपने बेटे को सुरक्षित वापस पाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस सफल ऑपरेशन में रामनगर पुलिस की अहम भूमिका रही।
इसमें थाना प्रभारी राजू सिंह, चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार राय, एस आई पंकज कुमार मिश्र, एस आई शिवम सोनी, कांस्टेबल ब्रिजेश राय, गौरव भारती शामिल रहें।
यह भी पढ़ें –प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुल्तानगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई अहम बैठक