मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) देवरिया। देवरिया जिले में रविवार की रात में चार की संख्या में पहुंचे बदमाशो ने देसी शराब की दुकान पर धावा बोल दिया। बदमाशो के हवाई फायर करने पर सेल्समैन शटर गिराकर दुकान में दुबक गया। वहीं बदमाशों ने शटर को लोहे की रॉड से तोड़ना चाहा है। सफल न होने पर उन्होंने सटर पर गोली चला दी और फरार हो गए।
यह भी पढें :भदोही में सात गोवंश बरामद, चालक- तस्कर भागने में सफल
जिले के ऐकौना थाना क्षेत्र के पिडराघाट पचलढ़ी में देसी शराब की दुकान है। इसके अनुज्ञापन रामसूरत पांडे हैं। भलुअनी निवासी अनिल सिंह सेल्समैन का काम करते हैं। रविवार की रात को दो बदमाश युवक आए और दुकान के शटर पर डंडे से मारने लगे। दुकान की छत पर सो रहे सेल्समैन द्वारा डंडा लेकर दौड़ाने पर युवक भाग गए और कुछ दूरी पर उनकी चाबी लगी हुई पल्सर बाइक छूट गई। सेल्समैन ने चाबी निकाल कर रख ली और इसकी सूचना 112 पर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले चार की संख्या में असलहा से हवाई फायर करते हुए बदमाशों ने सेल्समैन को ललकारा, बदमाशों के इरादे भापकर सेल्समैन दुकान की शटर गिराकर दुबक गया। बदमाशों ने रोड के प्रहार से सटर को तोड़ने की कोशिश की है। सफल न होने पर उन्होंने सटर पर गोली चला दी और पुलिस के आने से पहले फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन से घटना की जानकारी ली और बाइक को कब्जे में लेकर थाना चले गए। थानाध्यक्ष अनिल राजभर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी मैं वीआईपी ड्यूटी में जिला मुख्यालय पर आया हुआ हूं।
यह भी पढें :भदोही में सात गोवंश बरामद, चालक- तस्कर भागने में सफल