ड्यूटी के साथ फर्ज भी निभा रही महिला सिपाही रिंकू गुप्ता
दोस्तपुर थाने मे तैनात महिला सिपाही का ड्यूटी के दौरान 2 वर्षीय बेटे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) सुल्तानपुर। खाकी वर्दी में ड्यूटी के दौरान वायरल तस्वीरें शर्मसार ही नहीं करते बल्कि कभी-कभी सुबह एहसास भी कराती हैं। खाकी वर्दी में फर्ज एवं ड्यूटी के बीच बंधी एक मां की तस्वीर लापरवाह कर्मियों के लिए प्रेरणा भी है। जिले के दोस्तपुर थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल का अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ ड्यूटी करते समय का फोटो वीडियो सामने आया है।
यह भी पढें :उत्पीड़ित सहारा निवेशकों ने मनाया काला दिवस
फर्ज एवं ड्यूटी एक साथ निभाते समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर के लिए लोग महिला कांस्टेबल की सराहना भी कर रहे हैं। जनपद के दोस्तपुर थाने में तैनात रिंकू गुप्ता नाम की महिला कॉन्स्टेबल अपने 2 वर्षीय बेटे अभय गुप्ता के साथ ड्यूटी करती है। पति रंजन गुप्ता एलआईसी कंपनी में काम करते हैं। सिपाही रिंकू के दो बच्चे हैं। पति मऊ में तैनात है। ऐसे में वे दोनों बच्चों के साथ थाने के क्वार्टर में निवास करती हैं। रोज वह सुबह उठकर बच्चों के खाने पीने का प्रबंध करते हैं। फिर वर्दी पहनकर ड्यूटी पर पहुंच जातेी हैं। ड्यूटी आफ होने के बाद क्वार्टर पर पहुंचते ही बच्चों के भोजन आदि का प्रबंध करती हैं। इस दिनचर्या में भी ड्यूटी के प्रति वफादार हैं। समय पर ड्यूटी पर हर दिन मौजूद रहती हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला सिपाही साल 2018 से थाने पर तैनात है ।
यह भी पढें :उत्पीड़ित सहारा निवेशकों ने मनाया काला दिवस