डॉ नवनीत सिंह को अरहम ट्रस्ट की ओर से सर्टिफिकेट और सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा
चेयरमैन रिजवान खान को 5 सितंबर 2023 की रात 10:00 बजे उनके घर हुसैनपुर ,भागलपुर, बिहार में अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया था।
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। रिजवान खान के ब्रेन हेमरेज बीमारी का इलाज करने वाले न्यूरो सर्जन डॉक्टर नवनीत सिंह जी को अरहम ट्रस्ट की ओर से सर्टिफिकेट और सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान को 5 सितंबर 2023 को रात 10:00 बजे उनके घर हुसैनपुर भागलपुर बिहार में अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिससे रिजवान खान का बाया हाथ पैर काम करना बंद करने के साथ मुंह से आवाज भी निकलने में खराबी होने लगी थी।
यह भी पढ़ें : बांका के सनोज व मुजफ्फरपुर के अभिजीत ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई
उसी वक्त घर वालों ने मुझे भागलपुर के जनरल फिजिशियन डॉक्टर फारुख खान के क्लीनिक तातारपुर ले गए। डॉक्टर साहब मेरी हालत देखकर तुरंत सीटी स्कैन करवाने भेजा, डॉक्टर साहब ने मेरा सीटी स्कैन रिपोर्ट देखकर तुरंत मुझे आगे के इलाज के लिए सिलीगुड़ी जाने को कहा, मेरे छोटे भाई अनस खान एंबुलेंस बुलाने के लिये फोन किया। मुझे मेरे भाई ने खान गुलाब खान और भतीजे असद आबाद और भाई के दो दोस्त दिल्ली सिलीगुड़ी लेकर चले गए। सिलीगुड़ी पहुंचकर वहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर मेरा इलाज न्यूरो सर्जन डॉक्टर नवनीत सिंह साहब के द्वारा शुरू कर दिया गया। मुझे अस्पताल में भर्ती कर तीन दिनों तक इलाज किया गया। जिससे मेरा हाथ, पैर काम करने के साथ मुंह से कुछ बोली भी साफ निकालने लगी। डॉक्टर नवनीत सिंह जी दिमाग के बहुत अच्छे डॉक्टर हैं। इनके इलाज से मुझे नई जिंदगी मिली है। हम डॉक्टर नवनीत सिंह साहब के जीवन भर एहसानमंद रहेंगे। क्योंकि मेरा जीवन का ज्यादा समय लोगों की खिदमत और समाज सेवा में गुजरता रहा है। ऐसे में डॉक्टर नवनीत सिंह साहब से मेरा सही से इलाज नहीं हुआ होता तो शायद मैं आगे समाज सेवा कार्य करने से वंचित रह जाता। रिजवान खान ने कहा कि मेरे पूरी तरह से सेहतमंद हो जाने पर अरहम ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन करके न्यूरो सर्जन डॉक्टर नवनीत सिंह जी को सर्टिफिकेट और सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन की तिथि और स्थान की जानकारी आयोजन के एक सप्ताह पूर्व सभी को दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : बांका के सनोज व मुजफ्फरपुर के अभिजीत ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई