ठेकेदार को गोली मारने के मामले में एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में किया दो पुलिसकर्मियों को निलंबित
अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। कार्य में लापरवाही बरतने पर गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बेलीपार थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद प्रसाद व सिपाही राम प्रसाद पुरी को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने यह कार्रवाई ठेकेदार को गोली लगने के मामले में की है।
यह भी पढ़ें :अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, एक के दोनों पैर कटे।
मिली जानकारी के मुताबिक बेलीपार थानाक्षेत्र कनईल गांव के रहने वाले शशि मौली शुक्ला पर गैंगस्टर सहित पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह अपने गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। इस समय वह अपने तीन बेटों के साथ ठेकेदारी का काम कर रहे थे। शशि मौली गोरखपुर के भगत चौराहे के पास अपना मकान निर्माण कराने का काम कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को बाइकसवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुुरु कर दी। जिसमें उन्हें चार गोली लगी। वह गंभीर रुप से घायल हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
बेलीपार थाने में पहले से ही केस शशि मौली पर कई केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस की लापारवाही से क्षेत्र में आपराधिक वारदात होते रहे। एसएसपी ने दरोगा व सिपाही को इसी मामले में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया है।
बेलीपार थाने के हिस्ट्रीशीटर शशि मौली शुक्ला को कोर्ट से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। वर्तमान में वह हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से रिहा है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को जानने के बाद पुराने विवाद से जुड़े लोगों के भूमिका की भी जांच कर रही।
बदमाशों ने गोली मारकर मरा जानकार हवा में फायरिंग करते हुए भाग गए। वहीं, घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस इस मामले में उसी गांव के रहने वाले 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, एक के दोनों पैर कटे।