टोरेंट गैस कंपनी की मनमानी से बड़ी शहरवाशीयों की मुश्किलें
शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही- जियालाल
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9भारत समाचार (बाराबंकी)। शहर में जगह-जगह खुदे गड्ढे और दूर-दूर तक पढ़े गैस पाइपों से आम जनजीवन में खलल पड़ रही है। लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिकारी ने शिकायतों को जानने के बाद उनके निवारण करने की बात कही गई है।
यह भी पढें :निर्माणाधीन बाढ़ परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें: स्वतंत्र देव सिंह
जैसा कि आप सभी भली-भांति जानते हैं कि टोरेंट गैस कंपनी द्वारा बीते डेढ वर्ष से जिले में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर गैस सप्लाई किए जाने की शुरुआत की थी। लेकिन टोरेंट कंपनी के पास पता नहीं कौन सी शक्ति है, जो उसका साहस दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कई स्थानों पर गहरे गड्ढे खोदकर पाइप लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की पाइप लाइन डैमेज करना हो या कहीं भी गड्ढा खोदकर वहां अपने उपकरण लगा देना, जो उसके मनमानी को दर्शाता है। उसकी इसी मनमानी के चलते तमाम लोग उसके द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर कर घायल हुए हैं तो पेयजल की भी समस्या हुई है। इतना ही नहीं सड़कों पर फैले गैस के पाइप कई महीनों से यातायात बाधित कर रहे हैं। जिसकी वजह से आवागमन और सफाई कर्मियों को इलाकों की साफ सफाई में भी मुश्किलें आ रही हैं। टोरेंट कंपनी के द्वारा मनमानी तरीके से बिछाई जा रही पाइप लाइन हो या किसी भी घर के बाहर खड़े बड़े गड्ढे हो वहां अपना बॉक्स लगाने की मनमानी करना, घर के बाहर टोरेंट किस प्रकार बॉक्स लगाकर नियम ताक पर रखकर कब्जा कर रही है। पीड़ित द्वारा उच्च स्तरीय शिकायत किए जाने के बाद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही। टोरेंट रास्तों के किनारे हो या मोड़ पर मनमाने तरीके से लगाए जा रहे बॉक्स जमीन के ऊपर होने से लोगों के भय की वजह बन रहा है। नगर पालिका परिषद से जियालाल ने कहा कि जो गड्ढे बेगमगंज और नेहरू नगर वार्ड अन्य स्थानों पर खोदे गए हैं। उन्हें शनिवार को जाकर सही कर आएंगे। पहले भी कई शिकायतें मिली थी, उनका निवारण किया गया है। बाक्स जमीन के अंदर लगाए जाने चाहिए ।
यह भी पढें :निर्माणाधीन बाढ़ परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें: स्वतंत्र देव सिंह