जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम का आयोजन
जिले से थाना तक कोई पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है तो मेरे फोन कर किसी भी समय सूचना दर्ज करा सकते हैं-पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार
राजेश प्रकाश, शिकारीपाड़ा/दुमका। थाना परिसर शिकारीपाड़ा में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के लिए कार्यक्रम मैंने शुरू किया है। जिले से थाना तक कोई पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है तो मेरे फोन कर किसी भी समय सूचना दर्ज करा सकते हैं। मेरे द्वारा जनता के शिकायत वा समस्याओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करुंगा।
यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री का लगातार जुमलेबाजी का बाउंसर जारी रहता हैं- युवा नेता नीतीश यादव
पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति सदस्यों,वार्ड सदस्यों,राजनीतिक दल के नेताओं तथा जिला परिषद सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया तथा उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस आप ही लोगों के बीच से बनी है। छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थाना ना पहुंचे स्थानीय लोगों ग्राम प्रधान के स्तर से ही समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास करें। पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है।
संवाद कार्यक्रम में अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, थाना प्रभारी वकार हुसैन, प्रखंड प्रमुख , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य के साथ-साथ प्रमुख हुदू मरांडी,जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन,सुनील मरांडी,प्रकाश हांसदा, के साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे।
चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद,एक युवक गिरफ्तार
जामताड़ा। जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल से 11 पुड़िया में कुल 8से10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही बाइक पर सवार एक अन्य युवक भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए। गिरफ्तार युवक के पास से मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है।
घटना की पुष्टि करते हुए जिले के पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है और ब्राउन शुगर के धंधे में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से लगभग 8 से 10 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री का लगातार जुमलेबाजी का बाउंसर जारी रहता हैं- युवा नेता नीतीश यादव