जदयू सांसद अजय मण्डल ने की सरेआम पत्रकार की लात घुसों से पिटाई 

भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल का गुंडागर्दी देखने को मिला है। दरअसल, बुधवार को संभावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी को खबर कवरेज कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी। साथी, सांसद अजय मंडल पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां दी। इसको लेकर राजद हमलावर है

जदयू सांसद अजय मण्डल ने की सरेआम पत्रकार की लात घुसों से पिटाई 

अजय कुमार :  भागलपुर  : बिहार के भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी देखने को मिली है। दरअसल, बुधवार को संभावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी को खबर कवरेज कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी। साथी, सांसद अजय मंडल पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां दी। इसको लेकर राजद हमलावर है आरजेडी प्रवक्ता अरुण भारती ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज है. सत्ता के नशे में सरकार बेसुध है बिहार में खून और गुंडागर्दी का सरकार है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला काफी निंदनीय है। इसकी जितना निंदा की जाए तो वह कम है

उन्होंने, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बेसुध है हीं, उनके पार्टी के सांसद भी बेसुध हो चुके हैं। राज्य में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है। सत्ता में बैठे लोग अपराध और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

जानिए किया था पूरा मामला – 

दरअसल, बुधवार को हवाई अड्डा में सीएम नीतीश के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही थी, इसी का खबर कवरेज करने के लिए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित पहुंचे हुए थे। सांसद का बोर्ड लगा हुआ गाड़ी हवाई अड्डा में प्रवेश करता है जिसको पत्रकार कवरेज कर रहे थे। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी की जायजा ले रहे थे। इसके बाद सांसद गाड़ी में बैठकर वापस हवाई अड्डा से बाहर निकले उसके बाद अपने पांच गुर्गों को अपने स्कॉर्पियो में बैठाकर फिर से हवाई अड्डा पहुंचे। जिसका वीडियो पत्रकार बना रहे थे। वीडियो बनाते देख सांसद भड़क उठे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया, उसके बाद पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर उसकी पिटाई की। इस घटना में दो पत्रकार को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद, भागलपुर के पत्रकारों में इसको लेकर खासा नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों ने सासंद पर करवाई की मांग की है।