चौपथिया में सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक हुई सम्पन्न
रामकुमार सिंह, मंडल सह प्रभारी गोरखपुर : कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड पडरौना अन्तर्गत ग्राम सभा चौपथिया में सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। सोशल आडिट ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता अता अंसारी द्वारा किया गया। ग्राम सभा के अध्यक्ष का चुनाव ग्राम सभा की उपस्थिति में जनता द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें :समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को लखनऊ मे मिला भारत गौरव रत्न सम्मान
सोशल आडिट टीम ग्राम सभा की बैठक के दौरान मनरेगा योजना के तहत कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) , राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत हुए कार्यो सहित स्थलीय सत्यापन व अभिलेखों की ड्राफ्ट प्रतिवेदन में लिखित तथात्मक बिन्दुओं पर ग्राम सभा की जनता के समक्ष क्रमवार विचार विमर्श किया गया। जबकि सोशल आडिट ग्राम सभा से सम्बन्धित तथ्यों पर विचार व विमर्श किया गया ।
बैठक के दौरान उपरोक्त बिन्दुओं को ग्राम सभा बैठक के समय सम्मिलित किया गया। उपस्थित ग्राम सभा के लोगों द्वारा ग्राम सभा में कराये गये कार्यो की जानकारी व सहभागिता दर्शायी गयी ताकि पारदर्शिता बनी रहे और ग्राम सभा द्वारा कार्यों का तथ्यात्मक मूल्यांकन होता रहे।
बैठक के दौरान ग्राम सभा द्वारा चयनित अध्यक्ष अता अंसारी, वी आर पी, दिनेश सिंह, सोशल आडिट टीम के सदस्य आरती देवी, विनोद कुमार यादव, रोजगार सेवक सहित ग्राम सभा के सम्मानित ग्रामीण परमहंस, जमीर अंसारी, रीना देवी, शकुन्तला देवी, लीलावती देवी, नसरुद्दीन सहित ग्राम सभा के तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को लखनऊ मे मिला भारत गौरव रत्न सम्मान