चोरों ने ज्वेलर्स के दुकान की शटर काटकर लगभग दस लाख का आभूषण
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी
दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे चौराहे पर शनिवार की रात मे चोरों ने राधे ज्वेलर्स दुकान के शटर की कुंडी को काटकर लगभग 10 लाख का आभूषण उड़ा दिया। सूचना पर पहुंचे चौरीचौरा के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व सोनबरसा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचे और जांच पडताल मे लग गए।
यह भी पढ़ें :शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
रामपुर बुजुर्ग निवासी सतीश चन्द्र पटवा पुत्र राधेश्याम पटवा का इसी चौराहे पर बरसैना रोड पर राधे ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। शनिवार शाम को दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपनी बहन के यहां चले गए थे। शनिवार की रात मे चोरों ने मौका पाकर आभूषण के दुकान के शटर का लॉक ब्लेड से काट डाला और तिजोरी से पूरा माल गायब कर दिया। कुशीनगर बॉर्डर के नजदीक नहर पर पहुंच कर तिजोरी तोड़कर ₹10 लाख का आभूषण चुरा ले गए, चोर तिजोरी वही पर छोड़कर फरार हो गए। रविवार को सुबह चौराहे के लोगों ने शटर उठा देखकर पीड़ित दुकानदार को सूचना दिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें :शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन