कॉमन रिव्यू मिशन की नौ सदस्य टीम का कुशीनगर दौरा सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण जारी। देखें विडिओ

पहले दिन निरीक्षण के दौरान टीम कहीं संतुष्ट नजर आई तो कहीं कर्मियों पर फटकार लगाई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज को सीआरएम की टीम ने कहा "आल इस वेल"

अहमद हुसैन, प्रदेश संवाददाता उत्तर प्रदेश : tv9भारत समाचार : कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में पहुंची कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) की नौ सदस्यीय टीम डॉक्टर के, मदन गोपाल के नेतृत्व में बुधवार को तीन ब्लाकों के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। पहले दिन निरीक्षण के दौरान टीम कहीं संतुष्ट नजर आई तो कहीं कर्मियों पर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें :बोर्ड परीक्षा के लिए 17 लाख विद्यार्थी टेबल कुर्सी पर देंगे परीक्षा, कलेक्टर करेंगे केंद्रों का चयन।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज को सीआरएम की टीम ने कहा “आल इस वेल”

सुकरौली के देवतहा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व सुरक्षा कवच की खाली पड़े बॉक्स को देख टीम ने नाराजगी जाहिर की, और एम ओ आई सी को फटकार लगाई। टीम ने गांव में जाकर लोगों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

सी आर एम की टीम बुधवार देर शाम 5:00 बजे के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज पर पहुंची और गहनता से ओपीडी,इमरजेंसी कक्ष ,परिवार नियोजन की औषधि वितरण कक्ष, महिला व पुरुष प्रशाधन ,पैथोलॉजी , अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे,दंतकक्ष ,प्रसव कक्ष ,डेंगू वार्ड ,मातृत्व एनीमिया प्रबंधन केंद्र समिति सहित सभी विभागों की जांच की गई ।

पत्रकारों से बातचीत करते सीआरएम की टीम के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज के प्रभारी अधीक्षक डॉ अमित राय 

कई बिंदुओं पर चिकित्सकों से पूछताछ कर कमियों में सुधार लाने की सलाह दी गई ,तथा इसके उपरांत आयुष्मान कार्ड यार्ड में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर से भी गहनता से जानकारी ली गई ।इसके पहले टीम सेवरही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची तथा वहां भी गहनता से जांच किया ।

इस दौरान सेवरही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित जायसवाल के साथ सभी स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद रहे तथा कुछ बिंदुओं को छोड़कर बाकी सभी बिंदुओं की जांच से टीम संतुष्ट नजर आई ।जांच के उपरांत टीम पिरोजहा व मिश्रौली के आयुष्मान आरोग्य केंद्र व टिका केंद्र की भी जांच किया ।

तमकुही राज में पहुंचे सी आर एम की टीम संख्या 3 ने बड़े ही गहनता के साथ सभी बिंदुओं पर जांच किया और जांच के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही मिलने पर तमकुही राज के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक तथा पूरे स्टाफ ने राहत का सांस लिया ।

इस दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज के अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार राय तथा सभी स्टाफ के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,आशा कार्यकर्ती और अन्य स्वास्थ्य सेवा देने वाली संस्थाओं के कर्मचारी मौजूद रहे।

केवल तमकुही राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सी आर एम की टीम के द्वारा कम से कम 2 घंटे से ज्यादा का समय देकर बहुत ही बारीकियां के साथ जांच किया गया । सी आर एम टीम के नोडल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी चीज मानक के अनुरूप पाई गई हैं। हमने अपने जांच में हर बिंदुओं को गहनता से देखा और जानकारी लिया, कहीं कोई त्रुटियां नजर नहीं आ रही है इस प्रकार के शब्द सुनते ही अस्पताल प्रबंधक की पूरी टीम ने राहत का सांस लिया ।

अगर मीडिया के नजर से देखा जाए तो सी आर एम की टीम केवल जिले में कोरम पूर्ति करने मात्र तक ही सीमित नजर आई है ।तथा यह मीडिया के सवालों से बचने का पुरजोर प्रयास करती नजर आई।

यह भी पढ़ें :बोर्ड परीक्षा के लिए 17 लाख विद्यार्थी टेबल कुर्सी पर देंगे परीक्षा, कलेक्टर करेंगे केंद्रों का चयन।