कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जाली नोटों के कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश
10 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 5लाख 62हजार की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किए गए भारतीय 1लाख10हजार रुपए ,नगद नेपाल राष्ट्र की ₹3000 मुद्रा नगद 10 अदद नाजायत तमंचे 315 बोर व 30 अदद जिंदा कारतूस 12 अदद फायर सुधा कारतूस चार अगस्त तुलसी देसी बम 13 अदद मोबाइल फोन में 26 अदद फर्जी सिम 10 अदद फर्जी आधार कार्ड 10 अदद एटीएम कार्ड व अपराध में प्रयुक्त 8अदद लैपटॉप व अपराध में प्रयुक्त दो अदद,लग्जरी चार पहिया वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर अपराधियों को जेल भेज दिया
कृष्णा यादव,जिला संवाददाता : तमकुही राज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जाली नोटों के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध तमकुही राज में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के क्रम में थाना तमकुहीराज, तरया सुजान थाना तथा सेवरही थाना तथा साइबर की संयुक्त पुलिस टीम ने जाली नोटों की खपत करने एवं उसे बाजार में चलाने वाले अपराधी गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें :बुद्ध के संदेशों और शुन्यता के ध्यान से मिलेगा विश्व शांति और समृद्धि का मार्ग- डॉ राजेश
तमकुही राज में चर्चाओं के अनुसार पहले से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी पुलिस इसकी खोजबीन में लगी हुई थी तथा सोशल मीडिया पर भी कभी-कभार कुछ खबरें चलती रही। जिसको संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षक व क्षेत्राधिकारी तमकुही राज जितेंद्र कालरा के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम में द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
मुखबिर के सूचना के आधार पर रविवार के दिन रात्रि में पुलिस ने ने. हाइवे 28 के बगल में एक मोटर पार्ट्स की दुकान के छत पर सभी अभियुक्तों की मीटिंग तथा भोजन पार्टी की सूचना मिलने पर छापामारी की तथा पुलिस के हाथों कुछ संदिग्ध लोग पकड़े गए।पुलिस इनलोगो के तहकीकात में जुट गयी तथा गैंग के सरगना के घर से बताया जाता है कि लैपटॉप तथा कुछ जाली नोट बरामद किए गए। साथ ही अन्य संदिग्धों को भी पुलिस ने चर्चाओं के अनुसार सोमवार की सुबह में तमकुही – समउर मार्ग झरही पुल के पास से घेराबंदी करके पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 4:00 बजे भोर से ही नाकेबंदी कर आवागमन के रास्ते को बंद कर दिया था। जिससे एक साइकिल सवार भी इधर से उधर नहीं जा पा रहा था। रात के अंधेरे में गोलियों की ताड़तड़ाने की आवाज कुछ लोगों ने सुनी । सुबह तमकुहीराज थाने पर भीड़ लग गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए 10 अभियुक्तों को जेल भेजनें वाले वाहन में रही। उसी समय थाने के बाहर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी। 4 अपराधियों के पैर में गोली लगने के कारण वह चल नहीं पा रहे थे। जिसको पुलिस ने कंधा देकर वाहन में लाद दिया तथा जिला मुख्यालय लेकर रवाना हो गयी।
अपराध का तरीका
उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते है। अभियुक्तों द्वारा विवादित जमीनों को असलहों/विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा धमकाकर खरीदकर उसपर कब्जा कर लेते है फिर उसी जमीनों के ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जीत करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मो0 रफीक खान उर्फ बबलू खान पुत्र मो० हनीफ सा० तरया रोड थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
2-नौशाद खान पुत्र रियाजुल सा० वार्ड नं0 4 गांधी नगर तमकुहीराज थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर
3-मो० रफी अंसारी पुत्र अब्दुल करीम सा० रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
4-औरंगजेब उर्फ लादेन पुत्र नूरमोहम्मद सा० झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
5-शेख जमालुद्दीन पुत्र स्व० सरफुद्दीन सा० वार्ड न० गांधीनगर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
6-नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन सा० वार्ड न0 4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
7-रेहान खान उर्फ सद्दाम पुत्र जामिल खान वार्ड नं0 4 गुदरी मुहल्ला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
8-हासिम खान पुत्र हसन अली सा० हरिहरपुर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
9-सेराज हशमति पुत्र सदीक अंसारी सा० झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
10-परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी सा0 वार्ड नं0-4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम
2. प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर मय टीम
3. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त थाना साइबर जनपद कुशीनगर मय टीम
4. थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर मय टीम
गिरफ्तार अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या297/2024धारा 179/62(2)बी एन एस व 3/25आर्म्स ऐक्ट व 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत तमकुहीराज थाने में अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें :बुद्ध के संदेशों और शुन्यता के ध्यान से मिलेगा विश्व शांति और समृद्धि का मार्ग- डॉ राजेश