कुशीनगर के किशन ने रचाई अमेरिकी डिजाइनर से शादी
कुशीनगर। अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई वो और कुशीनगर के किशन निषाद शादी के बंधन में बंध गए। रविवार रात दोनों ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाया और सात फेरे लिए। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान साल 2021 में हुई। फिर उनके बीच बातचीत शुरू हो गई।
कुशीनगर के किशन ने रचाई अमेरिकी डिजाइनर से शादी
दिनेश चंद्र मिश्रा : पूर्वांचल प्रभारी यूपी : कुशीनगर : अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई वो और कुशीनगर के किशन निषाद शादी के बंधन में बंध गए। रविवार रात दोनों ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाया और सात फेरे लिए। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान साल 2021 में हुई। फिर उनके बीच बातचीत शुरू हो गई।इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। कोरोना के बाद 2021 में ही किशन से मिलने थूई भारत आई। दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुई। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इस शादी को दोनों के परिवार वालों ने भी मंजूरी दे दी।
भारतीय संस्कृति ने जीता दिल
थूई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- भारतीय संस्कृति और लोगों की सरल जीवन शैली मुझे बहुत पसंद आई। किशन के परिवार में सब लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। भाषा अलग होने की वजह से थोड़ी दिक्कत होती है, लेकिन किशन सब आसान कर देता है।
दूल्हे की मां बोली-पूरे परिवार को शगुन में कपड़ा आया किशन की मां सोनकली ने कहा- एक बार मेरी बात थूई से हुई तो उसने मेरा एड्रेस मांगा और कई पार्सल भेजे। मेरे पति के लिए 60 हजार की घड़ी और जूते आए थो। पूरे परिवार को शगुन में कपड़े आए थे। थूई के माता-पिता से भी मेरी बात होती है। इस शादी से वो बहुत खुश हैं।
मेरी बहू वहां पर नेल डिजाइन का काम करती है। उसने पैसे भेजे, तब मैं पार्सल छुड़ा सकी। मेरा बेटा अभी कुछ नहीं करता। 6 फरवरी को सभी लोग अमेरिका चले जाएंगे। मेरा बेटा भी अमेरिका चला जाएगा। मेरा परिवार पंजाब चला जाएगा।