काशी तो बाबा की नगरी, यहां आना सौभाग्य की बात : एस जयशंकर
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कदम रखने के बाद गदगद हुए विदेश मंत्री, भाजपाइयो ने विदेश मंत्री का एयरपोर्ट पर किया जोरदार स्वागत
वाराणसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे काशी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कदम रखते ही उनका मन गदगद हो गया। भारतीय विदेश नीति के तहत देशहित में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त लहजे में सीधी बात रखने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी पहुंचते ही आनंदित एवं प्रसन्नचित्त नजर आए। स्वागत में खड़े लोगों का भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें : समाजवादी सरकार बनी तो सांड़ की टक्कर से मौत पर मिलेगा 5 लाख मुआवजा
इस दौरान काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने काशी में आपका स्वागत है कहते हुए अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका स्वागत व अभिवादन किया। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह तो बाबा की नगरी है। यहां आना सौभाग्य की बात है। विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए किसी ने गुलाब के फूल दिए तो किसी ने अंगवस्त्रम भेंट किया। उन्होंने भी स्वागत में खड़े सभी लोगों का हाल जाना। इसमें संगठन के लोगों से बात भी की। सभी के पद व उनकी जिम्मेदारियों को भी जाना। विदेश मंत्री के साथ उनकी पत्नी क्योको जयशंकर भी इस बार काशी आई हैं। विदेश मंत्री का बाबा की नगरी में यह दूसरी बार आना हुआ है। इससे पहले एस जयशंकर तमिल संगमम में 10 दिसम्बर 2022 को यहां आए थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी प्रवास के दौरान 11 जून को सुबह एक बूथ कार्यकर्ता के आवास पर अल्पाहार करेंगे। इसके बाद मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित भारतीय विदेश नीति उद्देश व विशेषताएं विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद वीपी सरोज, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, विधायक डा.अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, राष्ट्रीय संयोजक विदेश संपर्क विभाग-विजय चौथाईवाले, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, प्रदेश संयोजक विदेश संपर्क विभाग मनोज शाह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, शैलेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर हुवा स्वागत
वाराणसी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा जनों ने आगवानी करते हुए स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दिल्ली से बिहार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाने से पहले विमान परिवर्तन के लिये कुछ समय के लिए लालबहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुके। जहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, रणविजय सिंह, राणाप्रताप सिंह, शैलेश पांडेय आदि भाजपा जनो ने उनकी आगवानी करते हुए उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : समाजवादी सरकार बनी तो सांड़ की टक्कर से मौत पर मिलेगा 5 लाख मुआवजा