कार से घसीट कर हुई कैब ड्राइवर की हत्या
हत्या करने वाले तथा कार लूटकर भागने वाले लुटेरों को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (दिल्ली)। दिल्ली में कार से घसीट कर हुई कैब ड्राइवर की हत्या, मेरठ में दो आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली के महिपालपुर में कैब चालक को सड़क पर घसीट कर उसकी हत्या करने और कार लूट कर भागने वाले लुटेरों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से तमंचा और लूटी गई कर बरामद कर ली गई है। दोनों से पूछताछ के बाद दिल्ली की वारदात का खुलासा हुआ। जिसके बाद दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मेरठ में डेरा डाल दिया है।
यह भी पढ़ें : हम हमास को इस धरती से मिटा देंगे :- इजराइल रक्षामंत्री योआव गैलेंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के महिपालपुर में दो लोगों ने 10 अक्टूबर की रात एक कैब बुक की थी। कैब लेकर फरीदाबाद निवासी विजेंद्र शाह आए थे। दोनों बदमाशों ने कार में सवार होने के बाद तमंचे के बल पर कैब चालक को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने एनएच 8 पर चलती कार से विजेंद्र को बाहर फेंक दिया था। विजेंद्र का हाथ गाड़ी में फंस गया और बदमाशों ने उन्हें करीब आधा किलोमीटर तक घसीट दिया। इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए थे। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। लूटी गई इसी कार को दोनों लुटेरे बचने के लिए मेरठ लेकर आए थे। यहां लिसाड़ी गेट में कर का सौदा किया जाना था। लेकिन चेकिंग में आरोपियों को दोपहर के समय दबोच लिया गया। आरोपियों से पूछताछ हुई तो दिल्ली में हुई कैब चालक की हत्या और लूट का खुलासा हुआ। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मिराज निवासी लोहियानगर और आसिफ निवासी किठौर मेरठ के रूप में हुई। दोनों ही साथी अपराधी हैं और 4 साल से गाजियाबाद के लोनी में रहते हैं। बदमाशों की धर पकड़ की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी गई। देर शाम दिल्ली पुलिस के डीसीपी फोर्स के साथ मेरठ पहुंच गए। यहां पर आरोपियों से पूछताछ की गई है। इस मामले में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ सिटी के एसपी पीयूष सिंह ने कहा दिल्ली के महिपालपुर में कैब चालक की हत्या करके लूटने वाले दोनों बदमाशों को मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट इलाके में गिरफ्तार किया है। कैब बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस की टीम फिलहाल पूछताछ कर रही है। बाकी कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हम हमास को इस धरती से मिटा देंगे :- इजराइल रक्षामंत्री योआव गैलेंट