उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बसपा दो सीटों पर चंद्रशेखर की पार्टी से भी पीछे रही शेष सीटों पर तीसरा स्थान मिला

चंद्रशेखर आजाद तथा ओवैसी की पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने के कारण गठबंधन को करारा झटका

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया मतदाताओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बातों पर विश्वास करते हुए योगी आदित्यनाथ के कार्यों में आस्था व्यक्ति की तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदाताओं ने भाजपा के निशान कमल पर अपना मत देकर सात सीटों पर विजय श्री दिलाया।

यह भी पढ़ें :जमीनी विवाद में बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

इंडिया गठबंधन से अलग होकर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी तथा ए आईएम आई एम पार्टी के राष्ट्रीय लीडर ओवैसी की पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा दो सीटों पर बहुजन समाज पार्टी से ज्यादा मतदाताओं ने इन दोनों पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर उत्तर प्रदेश में स्थान दिया। 9 सीटों पर मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस चुनाव के परिणाम से काफी उत्साहित हैं। क्योंकि उन्होंने चुनाव में उतार चढ़ाव ढलान का सामना करते हुए दो सीटों पर कब्जा जमाया है।

विधानसभा मीरापुर- मीरपुर सीट पर एनडीए गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मिथलेश पाल विजय घोषित हुए, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सम्बुल राणा दूसरे स्थान पर है लेकिन बसपा के उम्मीदवार यहां पांचवें नंबर पर है उससे ज्यादा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी लोगों ने अपना मत देखा तीसरे स्थान पर रखा।

विधानसभा कुंदरकी- यह सीट पर सपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन बड़ी मस्कतकके 3 दसक बाद भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज कराई है बीजेपी के रामवीर सिंह लगभग 1लाख मतों से जीत दर्ज कराई है समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर रही जबकि बसपा को चंद्रशेखर आजाद की पार्टी औवैसी की पार्टी से कम वोट मिले हैं।

विधानसभा गाजियाबाद- गाजियाबाद में संजीव वर्मा को जीत मिली है सपा के सिंह राज जाटव दूसरे स्थान तथा बसपा के उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर रहे।

विधानसभा खैर- इस सीट पर उपचुनाव में सुरेंद्र दिलेर को बहुत बड़ी जीत मिली है सपा दूसरे स्थान पर तथा बसपा तीसरे स्थान पर रही चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को लगभग 8000 वोट मिले।

विधानसभा करहल- उपचुनाव में करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने जीत हासिल की है दूसरे नंबर पर भाजपा तथा तीसरे नंबर पर बसपा की उम्मीदवार रहे।

विधानसभा -सीसामऊ- उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नसीम सोलंकी को यहां जीत मिली दूसरे स्थान पर भाजपा तथा तीसरे स्थान को बसपा की उम्मीदवार रहे।

विधानसभा फूलपुर- यहां भाजपा के दीपक पटेल को जीत मिली है समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर तथा बसपा तीसरे नंबर पर रही।

विधानसभा कटेहरी- इस सीट पर भाजपा के धर्म निषाद को जीत मिली है समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर तथा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है।

विधानसभा मझवा- उपचुनाव में मझवा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुचीस्मिता मौर्य विधायक चुनी गई यहां भी सपा दूसरे स्थान तथा बसपा तीसरे स्थान पर है।

विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुहीराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है स्थानीय नेताओं ने दो सेट की जीत पर ही खुशी का इजहार जाहिर किया है तथा कहा है कि हमारे नेता अखिलेश यादव के अथक प्रयास से जीत मिली है। पी डी ए के नारा पर अन्य विधानसभा में भ्रम पैदा किया गया तथा पड़ा के मतदाता भटकाव बाद में आकर अपना मत दूसरे पार्टी को दे दिया। आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।

बसपा नेता चंद्रिका भारती ने कहा कि बीएसपी ए आई एम आई एम तथा चंद्रशेखर आजाद पार्टी गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ना चाहिए था। जिससे मतदाताओं का बिखराव नहीं हुआ होता।

यह भी पढ़ें :जमीनी विवाद में बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार