अपराधियों के साथ-साथ, जमा पूंजी को अवैध तरीके से निकालकर लोगों को चूना लगाने वाले, अभियुक्तगण गिरफ़्तार।

थाना अध्यक्ष मानवेंद्र भाटी के नेतृत्व में उनकी टीम ने समय-समय पर शातिर और इनामी अपराधियों को अच्छा खासा सबक सिखाया हुआ है। अपनी व्यवहारिकता, कुशलता और दक्षता एवं समय-समय पर अपने योग्यता साबित कर लोहा भी मनवाया है‌। डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकार फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा अभियुक्तगणों को गिरफ़्तार किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

डीआईजी, एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल नेतृत्व में तितावी थाना अध्यक्ष मानवेंद्र भाटी और उनके अधीनस्थ एस एस आई ओमेंद्र सिंह और उनकी टीम ने अपने उच्च अधिकारियों का सीना चौड़ा करने का काम लगातार किया हुआ हैं। वहीं शातिर एटीएम कार्ड बदलने वाले शातिरों और अपराधियों के ख़िलाफ़ सख़्त अभियान चलाकर अपराधियों को भयभीत भी किया हुआ है। 

थाना अध्यक्ष मानवेंद्र भाटी और उनकी टीम अपनी वीरता एवं बहादुरी के लिए पहचाने जाते हैं, तथा जिन उम्मीदवारों के साथ डीआईजी कप्तान ने उन्हें कमान सौंपी थी, ठीक उस पर खरे उतरते हुए नज़र आ रहे हैं।

तितावी थाना अध्यक्ष मानवेंद्र भाटी और उनकी टीम का सराहनीय गुड वर्क का रिकॉर्ड उपलब्धियों एवं सराहनीय सेवाओं से भरा पड़ा है।

यह भी पढ़ें – राजश्री छत्रपति साहू महाराज मेडिकल कॉलेज में ग्रुप-डी पदों पर हो रही भर्ती, 31 जनवरी तक फॉर्म भरने का मौका।

डीआईजी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में थाना अध्यक्ष तितावी मानवेंद्र भाटी और उनकी टीम ने एटीएम कार्ड बदलने वाले उस अभियुक्त को गिरफ़्तार करके उससे रुपए भी बरामद किए हैं।

विदित हो कि तितावी थाना अध्यक्ष मानवेंद्र भाटी के नेतृत्व में उनकी टीम ने समय-समय पर शातिर और इनामी व अपराधियों को अच्छा खासा सबक सिखाया हुआ है। अपनी व्यवहारिकता, कुशलता और दक्षता एवं समय-समय पर अपनी योग्यता साबित कर लोहा भी मनवाया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय और थाना अध्यक्ष तितावी मानवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी एस एस आई ओमेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने के अभियोग में वांछित और ₹10 के इनामी अभियुक्त विजय उर्फ बाजा पुत्र पहले निवासी डाटा कस्बा , थाना बरनावा जनपद हिसार , हरियाणा हाल निवासी प्रशांत कॉलोनी कस्बा , थाना बरनावा जनपद हिसार, हरियाणा को मुकुन्दपुर झाल से तितावी शुगर मिल जाने वाले रास्ते से गिरफ़्तार किया गया है।

अभी उसके क़ब्ज़े से वादी का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से निकाले गए 1 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

यह भी पढ़ें – वाहन चोर गैंग की गतिविधियों पर प्रभावित रूप से अंकुश, पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ के आधार पर गैंग लीडर आशीष गिरफ़्तार।